विश्वास न्यूज की पड़ताल में चंडीगढ़ और मोहाली में तेंदुआ के नाम पर वायरल पोस्ट फर्जी निकली। पंजाब पुलिस के दो साल पुराने वीडियो को कुछ लोग अभी का समझकर वायरल कर रहे हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर 27 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक पंजाबी पुलिसवाले को यह बोलते हुए देखा जा सकता है कि चंडीगढ़ और मोहाली में चीता आ गए हैं। लोगों को अलर्ट करते हुए इस पुलिसवाले के इस वीडियो को लोग अभी का समझकर वायरल कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह भ्रामक निकली। दरअसल दो साल पुराने वीडियो को कुछ लोग अभी का समझकर वायरल कर रहे हैं। उस वक्त चंडीगढ़ व मोहाली में तेंदुओं को देखा गया था।
फेसबुक पेज हिमाचल टाइम्स टूडे ने 25 मार्च को 27 सेकंड का एक वीडियो अपलोड करते हुए दावा किया : ‘पंजाब पुलिस का ऐलान। एक चीता चंडीगढ़ में और दूसरा मोहाली में’
वीडियो में पगड़ी पहने एक पुलिसकर्मी को यह बोलते हुए देखा जा सकता है : ‘दो चीते छूटकर आ गए हैं। एक चीता चंडीगढ़ में है। एक मोहाली में आ गया है। दोबारा फिर आपको सूचित किया जाता है कि चंडीगढ़ में दो चीते छूटकर आ गए हैं। एक मोहाली में है। अपने बच्चों को छोटे-छोटे बच्चों को संभालकर रखना और आप बाहर मत निकलना।’
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले यूट्यूब में जाकर संबंधित कीवर्ड के आधार पर सर्च किया। हमें यह वीडियो कई जगह मिला, जहां इसे भ्रामक दावों के साथ वायरल किया जा रहा है। पड़ताल को जारी रखते हुए टाइम लाइन टूल का इस्तेमाल किया। आखिरकार हमें पुराना वीडियो 2 अप्रैल 2020 का मिला। दैनिक सवेरा नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड खबर में बताया गया कि लॉकडाउन के दौरान चंडीगढ़ और मोहाली में तेंदुआ देखने को मिला। उसी को लेकर मोहली पुलिस की ओर से लोगों को सतर्क किया गया था। इस न्यूज में हमें वायरल वीडियो भी मिला। हालांकि, पुलिस के जवान की ओर से बार-बार चीता शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा था, जबकि तेंदुआ देखने को मिला था। भारत में चीता नहीं पाया जाता है।
हमें न्यूज 19 की पंजाब के यूट्यूब चैनल पर भी संबंधित वीडियो मिला। इसमें भी बताया गया कि लॉकडाउन में चंडीगढ़ और मोहाली में तेंदुआ देखने की खबरें सामने आई थीं।
पड़ताल के दौरान हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 6 अप्रैल 2022 की एक खबर मिली। इसमें बताया गया कि चंडीगढ़ के साथ लगते मोहाली के नयागांव में बीते हफ्ते एक घर के बाहर तेंदुआ देखे जाने से दहशत फैल गई थी। घर के बाहर लगे सीसीटीवी में तेंदुआ जैसा जानवर कैद होने के बाद इलाके के लोग डरे हुए थे। वहीं, वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया था और जिस जगह पर तेंदुआ देखने का दावा किया गया, वहां पर उसे पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया गया था। एक सप्ताह बीत जाने के बाद वन विभाग को इलाके में तेंदुआ होने की कोई जानकारी नहीं मिली और न ही विभाग के खोजी दस्ते को तेंदुए के पैरों के कोई निशान मिले हैं। संबंधित खबर यहां पढ़ें।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल के अंत में मोहाली में दैनिक जागरण के सीनियर रिपोर्टर रोहित कुमार से संपर्क किया। उनके साथ वायरल वीडियो को शेयर किया। उन्होंने बताया कि यह वीडियो दो साल पुराना है। इसे कुछ लोग अभी का समझकर वायरल कर रहे हैं।
अब बारी थी उस यूजर की जांच करने की, जिसने दो साल पुराने वीडियो को अभी का समझकर वायरल किया। फेसबुक पेज हिमाचल टाइम्स टूडे एक न्यूज व मीडिया पेज है। यहां पर खबरें अपलोड की जाती हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में चंडीगढ़ और मोहाली में तेंदुआ के नाम पर वायरल पोस्ट फर्जी निकली। पंजाब पुलिस के दो साल पुराने वीडियो को कुछ लोग अभी का समझकर वायरल कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।