विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि महिला को बेरहमी से पीटते शख्स के वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहे दंपती एक ही समुदाय के हैं और इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर बेरहमी से महिला को पीटते हुए एक शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर इसे सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो में नजर आ रहे दंपती एक ही समुदाय के हैं और इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
फेसबुक यूजर ‘डीके भारद्वाज’ ने 8 जून 2023 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “कुछ दिन पहले इसको ट्विटर पर बहुत से लोगों ने समझाया था तो बोलती थी कि तुम नफरती हो, हिन्दू मुस्लिम करते हो, अब क्या ये अपने अब्दुल के साथ सेकुलरिज्म इंज्वाय कर रही हे….? गौर से देखिए।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
विश्वास न्यूज ने वीडियो के बारे में जानने के लिए संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें वीडियो से जुड़ी एक रिपोर्ट भास्कर की वेबसाइट पर 3 जून 2023 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार, “थाना बकेवर क्षेत्र में शिवम यादव ने अपनी पत्नी ज्योति यादव को पारिवारिक कलह के चलते डंडों से इस कदर पीटा कि वह मरणासन्न हालत में पहुंच गई। मामले की जानकारी मिलने पर पीड़िता की मां ने थाना सेहसों में आरोपी दामाद उसके माता-पिता के खिलाफ थाना बकेवर में इस बर्बरता और दहेज की मांग को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता की मां का कहना है कि मेरी बेटी की शादी करीब 5 वर्ष पहले शिवम यादव पुत्र अवदेश यादव ग्राम नहरिया थाना बकेबर हिन्दू रीति रिवाज के साथ कि थी। पति शिवम यादव प्राइवेट वाहन का ड्राइवर है। अतिरिक्त दहेज को लेकर इससे पूर्व भी कई बार मारपीट कर चुका है।”
अन्य न्यूज रिपोर्ट्स को यहां पर देखा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमें दावे से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट MSS NEWS 24X7 नामक एक यूट्यूब चैनल पर 6 जून 2023 को अपलोड हुआ मिला। वीडियो में पीड़ित महिला को बताते हुए देखा जा सकता है कि उनके पति ने उन्हें दहेज के लिए पीटा था।
हमें दावे से जुड़ा एक ट्वीट कवीश अजीज नामक एक ट्विटर अकाउंट ने 4 जून 2023 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “यह ज्योति है इनका पति शिवम इन्हें सिर्फ इसलिए मार रहा है क्योंकि इन्होंने दहेज की मांग पूरी नहीं किया।, घटना गुरुवार की जब शिवम ने ज्योति को इतना मारा इतना मारा कि वह बेहोश हो गई ज्योति को अधमरा देख शिवम भाग गया घटना इटावा के बकेवर की है।”
हमने बकेबर थाने के एसओ रनबहादुर सिंह से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। दोनों ही एक समुदाय के हैं और शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण इटावा के जिला प्रभारी गौरव दुदेजा से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल दावा गलत है। इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। दोनों पति-पत्नी हैं और एक ही समुदाय के हैं। पत्नी का आरोप है कि उसके पति और परिवारवाले उससे दहेज की मांग करते थे और पीटते थे।”
पड़ताल के अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के पेज को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 590 लोग फॉलो करते हैं। यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि महिला को बेरहमी से पीटते शख्स के वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहे दंपती एक ही समुदाय के हैं और इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।