Fact Check: वायरल हो रही तस्वीर में दिख रही लड़की रिक्शा चालक की बेटी नहीं, बल्कि ट्रैवल ब्लॉगर है
- By: Pallavi Mishra
- Published: May 13, 2019 at 02:16 PM
- Updated: May 13, 2019 at 02:19 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर काफी समय से एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक लड़की को एक रिक्शा खींचते देखा जा सकता है. रिक्शे में पीछे एक वृद्ध पुरुष है जिसे वायरल पोस्ट में लड़की का पिता बताया जा रहा है. हमारी पड़ताल में हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर का सन्दर्भ ठीक नहीं है. वायरल फोटो में दिख रही लड़की रिक्शा चालक की बेटी नहीं, बल्कि एक ट्रैवल ब्लॉगर है.
Claim
वायरल फोटो में एक लड़की को एक रिक्शा खींचते देखा जा सकता है. रिक्शे में पीछे एक वृद्ध पुरुष है जिसे वायरल पोस्ट में लड़की का पिता बताया जा रहा है. फोटो में क्लेम किया गया है कि इस लड़की ने आईएएस की परीक्षा टॉप की है. फोटो के साथ लिखे डिस्क्रिप्शन में लिखा है “कोलकाता शहर में खींचने वाले रिक्शा हैं. रिक्शा में जो व्यक्ति बैठा है वह रिक्शा को खींच रही लड़की का पिता है जिसकी कमाई से पढ़ाई करके यह लड़की करंट आईएएस टॉपर बनी है. उस बेटी ने अपनी इस सफलता पर अपने पापा को रिक्शे में बिठाकर पूरे कोलकाता शहर में घुमाया और जनता में यह संदेश दिया कि मेरे पिताजी कितने महान हैं. टैलेंट किसी का मोहताज नहीं है.”
Fact Check
हमारी पड़ताल को शुरू करने के लिए हमने सबसे पहले इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लिया और फिर उसे गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया. थोड़ी पड़ताल करने पर हमने पाया कि यह तस्वीर सबसे पहले शर्माना पोद्दार नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर द्वारा अप्रैल 2018 में शेयर की गयी थी. शेयर की गयी तस्वीर में उन्होंने लिखा था कि एक ब्रांड के लिए शूट करते समय उन्हें कोलकाता में एक रिक्शा दिखा, रिक्शा चालकों के प्रति हमेशा से उनकी सांत्वना रही है इसलिए उन्होंने रिक्शा चालक को पीछे बैठने को कहा और खुद रिक्शा खींचने की कोशिश कर रहीं थीं. इसी दौरान की ये तस्वीर है.
हमने शर्माना पोद्दार से बात की और उन्होंने हमें बताया कि यह वायरल पोस्ट गलत है. उन्होंने बताया कि वे एक ट्रैवल ब्लॉगर हैं और एक ब्रांड के लिए शूट करते समय उन्हें कोलकाता में एक रिक्शा दिखा, रिक्शा चालकों के प्रति हमेशा से उनकी सांत्वना रही है इसलिए उन्होंने रिक्शा चालक को पीछे बैठने को कहा और खुद रिक्शा खींचने की कोशिश करने लगीं। उसी समय उनके सहियोगी ने यह तस्वीर खींची थी. उन्होंने हमें बताया कि वे कोलकाता की रहने वाली हैं और उनके पिता एक डॉक्टर हैं. उन्होंने कहा कि आईएएस बनने के बारे में तो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं. उन्होंने कहा कि इस तस्वीर के गलत सन्दर्भ में वायरल होने के बाद कई लोग उनके माता-पिता को कॉल कर रहे हैं वो दिल दुखाने वाला है.
हमने इस तस्वीर को एक्जिफ डाटा पर भी चेक किया और पाया कि इसे अप्रैल 2018 में ही क्लिक किया गया था.
इस पोस्ट को Mohan Chaudhari नाम के एक फेसबुक यूजर ने BJP SOCIAL MEDIA नाम के एक फेसबुक पेज पर शेयर किया था.
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर का सन्दर्भ ठीक नहीं है. वायरल फोटो में दिख रही लड़की रिक्शा चालक की बेटी नहीं, बल्कि एक ट्रैवल ब्लॉगर है.
पूरा सच जानें…
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
- Claim Review : रिक्शा चालक की बेटी बानी आईएएस टोपर
- Claimed By : BJP SOCIAL MEDIA
- Fact Check : झूठ