विश्वास न्यूज की पड़ताल में ‘देवघर बाबाधाम में श्रद्धालुओं को जाने की इजाजत’ का दावा करने वाली पोस्ट फर्जी साबित हुई। पिछले साल की न्यूज को कुछ लोग अभी का समझकर वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक झारखंड के देवघर में स्थित वैद्यनाथ धाम मंदिर को लेकर एक फर्जी खबर वायरल हो रही है। कुछ यूजर्स एक न्यूज चैनल की ब्रेकिंग प्लेट को वायरल करते हुए दावा कर रहे हैं कि देवघर बाबाधाम में श्रद्धालुओं को जाने की इजाजत मिल गई है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। कोरोना के कारण मंदिर में आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है। वायरल ब्रेकिंग प्लेट पिछले साल की है।
फेसबुक यूजर सुजीत कुमार ने 10 जुलाई को एक न्यूज चैनल की ब्रेकिंग प्लेट को शेयर करते हुए लिखा : जय बाबा बैद्यनाथ
न्यूज 18 झारखंड की इस प्लेट पर लिखा था कि देवघर बाबाधाम में श्रद्धालुओं को जाने की इजाजत।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले यूट्यूब पर जाकर वायरल पोस्ट के कीवर्ड से संबंधित वीडियो को खोजना शुरू किया। शुरुआती जांच में ही हमें न्यूज 18 झारखंड के चैनल पर ब्रेकिंग प्लेट वाली खबर मिली। हालांकि, यह खबर एक साल पुरानी निकली। 31 जुलाई 2020 को सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को बाबाधाम जाने की इजाजत मिली थी। उसी खबर के स्क्रीनशॉट को अब वायरल किया जा रहा है।
अब हमें यह जानना था कि क्या बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर आम लोगों के लिए खुल गया है। इसके लिए हमने गूगल में सर्च करना शुरू किया। हमें 11 जुलाई 2021 को जागरण डॉट कॉम पर प्रकाशित एक खबर मिली। इसमें लिखा गया ‘झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर इरफान अंसारी ने देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर का पट शीघ्र खोले जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु नहीं आ पा रहे हैं और पूजा-अर्चना नहीं कर पा रहे हैं, जो दुःख की बात है। पंडा समाज की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए और समस्त भक्तों की आस्था को ध्यान में रखते हुए बाबा बैद्यनाथ धाम को जल्द खोलना जरूरी है।’ पूरी खबर यहां पढ़ें।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने देवघर के संवाददाता आरसी सिन्हा से संपर्क किया। उन्होंने हमें जानकारी दी कि आम जनता के लिए अब तक मंदिर नहीं खुला है। यह तो पुरानी खबर है। इसमें नया कुछ नहीं है।
इसके बाद विश्वास न्यूज ने फेक न्यूज फैलाने वाले यूजर की सोशल स्कैनिंग की। हमें पता चला कि फेसबुक यूजर सुजीत कुमार के पांच हजार फ्रेंड हैं। यूजर समस्तीपुर का रहने वाला है। इस अकाउंट को जनवरी 2019 में बनाया गया था।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में ‘देवघर बाबाधाम में श्रद्धालुओं को जाने की इजाजत’ का दावा करने वाली पोस्ट फर्जी साबित हुई। पिछले साल की न्यूज को कुछ लोग अभी का समझकर वायरल कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।