नई दिल्ली (विश्वास टीम)। खालसा ऐड के फाउंडर रवि सिंह को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पोस्ट में रवि सिंह की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ एक नोट भी नज़र आ रहा है। इस पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि इराक ने खालसा ऐड के फाउंडर रवि सिंह के नाम पर करंसी नोट जारी कर दिया है। विश्वास टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा दावा फर्जी है। इराक ने रवि सिंह के नाम पर कोई भी नोट जारी नहीं किया है।
फेसबुक पर वायरल हो रहे पोस्ट में रवि सिंह की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ एक नोट भी नज़र आ रहा है। इस पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है की इराक ने खालसा ऐड के फाउंडर रवि सिंह के नाम पर करंसी नोट जारी कर दिया है। इस पोस्ट के साथ डिस्क्रिप्शन लिखा गया है: “इराक ने रवी सिंह के नाम से नोट जारी किया।“
वायरल हो रही तस्वीर को अगर ध्यान से देखा जाए तो रवि सिंह और नोट के अंदर दिख रहे शख्स की शक्ल में बहुत अंतर दिख जाता है। इसके साथ ही तस्वीर में दिखाए गए नोट के किनारे फ़टे हुए हैं जिसका मतलब यह नोट नया नहीं है।
अब हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया। रिवर्स इमेज के नतीजों से हमें पता चला कि इस नोट पर दिख रहे शख्स इराक के वैज्ञानिक “Ibn al-Haytham” हैं। रिवर्स इमेज करते ही हमारे सामने “Ibn al-Haytham” की जानकारी आई जिसके स्क्रीनशॉट को आप नीचे देख सकते हैं।
इसके बाद हमने “Hasan Ibn al-Haytham On Iraq Currency” कीवर्ड के साथ गूगल सर्च किया जिसके नतीजों से यह साफ़ हो गया कि वायरल तस्वीर में दिख रहे नोट पर “Hasan Ibn al-Haytham” की ही तस्वीर है। गूगल सर्च के नतीजे के स्क्रीनशॉट को आप नीचे देख सकते हैं।
अब हमने इस वायरल दावे की अधिकारक पुष्टि लेने के लिए खालसा ऐड के पटियाला दफ्तर में संपर्क किया, जहां हमारी बात गुरप्रीत सिंह से हुई। गुरप्रीत ने इस वायरल दावे को नकारते हुए कहा कि इराक ने रवि सिंह के नाम पर कोई नोट जारी नहीं किया है। वायरल हो रहा दावा फर्जी है।
अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर “Balvinder Singh” के अकाउंट की सोशल स्कैनिंग करने का फैसला किया। हमने पाया कि यूजर पंजाब के लुधियाना शहर से हैं और इस समय दिल्ली में रहते हैं और ये पंजाब से जुडी खबरों को अधिक पोस्ट करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास टीम ने अपनी पड़ताल में पाया की वायरल हो रहा दावा फर्जी है। वायरल तस्वीर में दिख रहे नोट के ऊपर रवि सिंह की नहीं, बल्कि इराक के वैज्ञानिक “Hasan Ibn al-Haytham” की है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।