Fact Check: कोरोना के कारण नहीं हुई बीकानेर के सैरुणा थानाधिकारी गुलाम नबी की मौत
बीकानेर के सैरुणा थानाधिकारी गुलाम नबी की दिल की बीमारी के कारण हुई है। कोरोना के कारण उनकी मौत की बात पूरी तरह झूठी है।
- By: Gaurav Tiwari
- Published: Aug 23, 2020 at 12:11 PM
- Updated: Aug 23, 2020 at 05:19 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में कथित रूप से दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के पुलिस अधिकारी गुलाम नबी खान की मृत्यु कोरोना के कारण हो गई है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये बात गलत पाई गई है। थानाधिकारी गुलाम नबी की मृत्यु दिल की बीमारी के कारण हुई है। उनकी मृत्यु का कोरोना से कोई लेना-देना नहीं है।
क्या है पोस्ट में
विश्वास न्यूज के चैटबॉट (वॉट्सऐप नंबर- 95992 99372) पर एक यूजर ने पुलिस अधिकारी गुलाम नबी खान की कोरोना से मृत्यु के मामले के पीछे की सच्चाई जाननी चाही। इस मैसेज में एक फोटो है, जिसमें पुलिस के एक अधिकारी दिखाई दे रहे हैं। इसी फोटो के कैप्शन में लिखा है – दुखद खबर- राजस्थान फतेहपुर ताखतसर के पुलिस अधिकारी गुलाम नबी खान आज कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए। अल्लाह पाक गुलाम नबी खान साहब को जन्नत नसीब करे।
ऐसी ही पोस्ट हमें फेसबुक पर भी मिली। आकिब खान नाम के यूजर ने इस पोस्ट को 3 जून, 2020 को शेयर किया था। इस पोस्ट पर अब तक 21 लोग कमेंट कर चुके हैं, जबकि इसको 11 बार शेयर किया जा चुका है।
इस पोस्ट के आर्काइव वर्जन के लिए यहां क्लिक करें।
पड़ताल
सबसे पहले हमने घटना की जानकारी के लिए गूगल में कीवर्ड्स की सहायता से सर्च किया। इस दौरान हमें www.patrika.com का लिंक मिला। इस लिंक के अनुसार, राजस्थान राज्य के बीकानेर जिले के सैरुणा थानाधिकारी गुलाम नबी की 1 जून, 2020 को मौत हो गई। इस खबर के मुताबिक, प्रथम दृष्टया उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। पोस्ट में दी गई फोटो और खबर में दी गई फोटो समान है। इसका मतलब है कि सैरूणा थानाधिकारी की मौत कोरोना से नहीं हुई है।
इसी के साथ हमें कई और विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें उनके निधन की पुष्टि दिल की बीमारी से होने की होती है।
मामले को और करीब से समझने के लिए विश्वास न्यूज ने बीकानेर जिले के सैरुणा थानाधिकारी (वर्तमान) से बात की। सैरुणा थानाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि गुलाम नबी की मृत्यु हृदय संबंधी रोग के कारण हुई थी। उनकी मौत का कोरोना से कोई लेना-देना नहीं है।
आकिब खान नाम के यूजर की सोशल स्कैनिंग की तो हमें पता कि उसने अपने आप को पब्लिक फिगर लिखा है। इसके साथ ही अपने आप को मेडिकल का छात्र कहा है।
निष्कर्ष: बीकानेर के सैरुणा थानाधिकारी गुलाम नबी की दिल की बीमारी के कारण हुई है। कोरोना के कारण उनकी मौत की बात पूरी तरह झूठी है।
- Claim Review : दुखद खबर- राजस्थान फतेहपुर ताखतसर के पुलिस अधिकारी गुलाम नबी खान आज कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए
- Claimed By : आकिब खान
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...