Fact Check : औरैया में दो साल पहले हुई घटना की तस्वीरों को अब सहारनपुर के नाम पर किया जा रहा है वायरल
- By: Ashish Maharishi
- Published: Dec 9, 2019 at 04:31 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया में एक युवती के शव की तस्वीरों को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि सहारनपुर में जंगल में लकड़ी बीनने गई लड़की के साथ गैंगरेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। विश्वास न्यूज ने जब वायरल पोस्ट की पड़ताल की तो दावा फर्जी निकला। हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल तस्वीर अक्टूबर 2017 की है। यूपी के औरैया जिले के एक गांव में एक युवती का सिर कटा शव मिला था। उसी घटना की तस्वीरों को अब सहारनपुर के नाम पर फैलाया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट में
मोहम्मद आदिल हुसैन नाम के एक फेसबुक यूजर ने 7 दिसंबर को एक पोस्ट को अपलोड करते हुए दावा किया कि फिर एक और हैवानियत दरिंदे ने बच्ची का सामूहिक रेप कर के मार डाला😞
इस पोस्ट में एक युवती की लाश को देखा जा सकता है। तस्वीर के साथ लिखा है : #सहारनपुर : जंगल में लकड़ी बीनने गई लड़की के साथ हुआ गैंगरेप, दरिंदों ने गैंग रेप करने के बाद पीडि़ता की निर्मम हत्या कर दी। #HangRapists
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल हो रही तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज में अपलोड करके सर्च किया। हमें यह तस्वीर कई जगह मिली। hindi.nyoooz.com पर 29 अक्टूबर 2017 को अपलोड की गई एक खबर में मौजूद वीडियो में हमें उसी युवती का शव दिखा, जो अब वायरल हो रहा है। खबर के मुताबिक, औरैया के भाऊपुर गांव में खेत में एक युवती की सिर कटी लाश मिली।
पड़ताल के अगले चरण में हमें oneindia.com पर एक खबर मिली। 30 अक्टूबर 2017 की खबर में बताया गया कि आधार से ना हो सके पहचान इसलिए दुष्कर्म के बाद हथेली समेत काट ले गए सिर। घटना औरैया की बताई गई।
इसके बाद हमें सहारनपुर पुलिस के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट मिला। 7 दिसंबर के इस ट्वीट में सहारनपुर पुलिस के सोशल मीडिया सेल ने वायरल पोस्ट का खंडन करते हुए बताया कि सहारनपुर में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
वायरल पोस्ट को लेकर सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने विश्वास न्यूज को बातचीत में बताया कि वायरल पोस्ट फर्जी है। हमारे जिले में ऐसा कोई मामला नहीं हुआ है। फर्जी पोस्ट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
अंत में हमने मोहम्मद आदिल हुसैन के फेसबुक अकाउंट की सोशल स्कैनिंग की। हमें पता चला कि यूजर ने इस अकाउंट को दिसंबर 2011 को बनाया था। मोहम्मद आदिल दिल्ली में रहता है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में ”सहारनपुर में लड़की के साथ गैंगरेप के बाद हत्या” वाली पोस्ट फर्जी साबित हुई। जिस तस्वीर को सहारनपुर के नाम पर वायरल किया जा रहा है कि वह दो साल पुरानी औरैया जिले के गांव की है।
- Claim Review : 'सहारनपुर में लड़की के साथ गैंगरेप के बाद हत्या
- Claimed By : फेसबुक यूजर मोहम्मद आदिल हुसैन
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...