विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि राजस्थान के सीकर जिले में शेर दिखने का दावा करने वाली पोस्ट फर्जी है।
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर शेरों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स इसे राजस्थान के सीकर जिले का बताकर वायरल कर रहे हैं। कुछ यूजर इसे सीकर के बलेश्वर तो कुछ कटराथल का बताकर वायरल कर रहे हैं। यह वीडियो फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि वायरल वीडियो का राजस्थान के सीकर से कोई संबंध नहीं है। भारत में एशियाई शेर सिर्फ गुजरात के जंगलों में ही खुले रूप से पाए जाते हैं।
फेसबुक यूजर वनली इन इंडिया ने 9 जनवरी को एक वीडियो अपलोड करते हुए दावा किया कि राजस्थान के सीकर जिले के गांव में शेर दिखा। यूजर ने लिखा : ‘सावधान 4 शेर आइए है गलेशर बलेशर (गांवडी) मे राजस्थान।’
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन देखें। इसी वीडियो को कुछ यूट्यूब चैनल पर भी वायरल किया जा रहा है। इसका आर्काइव्ड वर्जन देखें।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले गूगल में संबंधित कीवर्ड टाइप करके खबरों और वीडियो को खोजना शुरू किया। हमें एक भी मीडिया वेबसाइट पर ऐसी खबर नहीं मिली, जिसमें सीकर में शेर दिखने की बात कही गई हो।
पड़ताल के दौरान हमने सीकर जिले के अखबारों को खंगालना शुरू किया। हमें दैनिक भास्कर के 9 जनवरी के संस्करण में एक खबर मिली। इसमें बताया गया कि गावड़ी गांव में चार शेर आने का वीडियो वायरल हो रहा है। खबर के अनुसार, कुछ लोग गुजरात के वीडियो को सोशल मीडिया में लोगों को भ्रमित करने के लिए वायरल कर रहे हैं।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने सीकर जिले में संपर्क किया। वन विभाग के रवि सिंह भाटी ने बताया कि सीकर के गांवों में शेरों की अफवाह पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल है। इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है। कुछ लोग गुजरात के वीडियो को यहां के गांव का बताकर वायरल कर रहे हैं।
पड़ताल के अंत में अब बारी थी फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच करने की। हमें पता चला कि फेसबुक पेज वनली इन इंडिया को सितंबर 2018 को बनाया गया था। इसमें हमें राजस्थान से जुड़ा कंटेंट ज्यादा दिखा।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि राजस्थान के सीकर जिले में शेर दिखने का दावा करने वाली पोस्ट फर्जी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।