Fact Check: G20 के कारण पूरे दिल्‍ली में लॉकडाउन का भ्रामक दावा वायरल, सिर्फ नई दिल्‍ली जिले में रहेंगे कुछ प्रतिबंध

दिल्ली में 8, 9 और 10 सितंबर को लॉकडाउन लगने का दावा गलत है। जी20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए नई दिल्ली और एनडीएमसी क्षेत्र में कुछ प्रतिबंध रहेंगे, बाकी जगह सब वैसे ही जारी रहेगा। सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर बाकी स्टेशन भी खुले रहेंगे।

नई दिल्ली (विश्‍वास न्‍यूज)। देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को G20 शिखर सम्मेलन आयोजित होगा। इसके लिए दिल्ली को छावनी बना दिया गया है। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर कुछ पोस्ट वायरल हो रही हैं। इनमें दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में तीन दिन का लॉकडाउन लगेगा।

विश्‍वास न्‍यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। दरअसल, G20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस और सरकार ने कुछ पाबंदियां लगाई हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लॉकडाउन लग गया है। नई दिल्ली और एनडीएमसी के कुछ क्षेत्रों में यह प्रतिबंध लगे हैं, पूरी दिल्ली में नहीं।

क्या है वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर ‘तुषार एस बिष्ट‘ (आर्काइव लिंक) ने 4 सितंबर को रील शेयर की है। इसमें लिखा है,

“दिल्ली में तीन दिन का लॉकडाउन”

पड़ताल

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया। 6 सितंबर को दैनिक जागरण की वेबसाइट पर छपी खबर में लिखा है, “दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन आयोजित होगा। इसको देखते हुए कुछ सरकारी कार्यालयों को बंद किया जाएगा। इनमें दूरदर्शन टावर-1, दूरदर्शन टावर-2, भारत संचार भवन, चुनाव आयोग कार्यालय, विदेश मंत्रालय कार्यालय, केजी मार्ग, शिल्प संग्रहालय, राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र, इंडिया गेट और पटियाला हाउस कोर्ट शामिल हैं। पुलिस के विशेष आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव का कहना है कि तीन दिन तक किसी भी मेट्रो स्टेशन के गेट बंद नहीं होंगे। केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन ही बंद किया जाएगा। नई दिल्ली में रहने वालों के साथ ही रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट आने-जाने वालों को नहीं रोका जाएगा।स्वास्थ्य सेवाओं और सिविक सेवाओं के कर्मचारियों को आईकार्ड से प्रवेश मिलेगा। दिल्ली में मालवाहन वाहनों को प्रवेश नहीं मिलेगा, लेकिन आवश्यक वस्तुएं जैसे सब्जी, दूध, फल और दवाइयां लेकर आने वाले वाहनों को एंट्री मिलेगी। डीडीए के अनुसार, तीनों दिन सभी 15 खेल परिसर और दोनों गोल्फ कोर्स खुले रहेंगे।”

एबीपी लाइव की वेबसाइट पर भी इस बारे में 6 सितंबर को खबर छपी है। इसके मुताबिक,”इस साल भारत 18वें जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इसके लिए दिल्ली में सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद है। G-20 सम्मेलन को लेकर कोई लॉकडाउन नहीं लगाया जा रहा। ऐसे में किसी को घबराने की जरूरत नहीं है और ना ही कोई सामान जमा करने की जरूरत है। सम्मेलन के लिए प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में तैयारियां की गई हैं। इस वजह से दिल्ली सरकार ने 8, 9 और 10 सितंबर को छुट्टी घोषित की है। 8 से 10 सितंबर तक स्कूल व संस्थान भी बंद रहेंगे। निजी कार्यालय, शैक्षणिक और दूसरे संस्थान भी बंद रहेंगे। नई दिल्ली पुलिस जिले के अधिकार क्षेत्र में आने वाले वाणिज्यिक बैंक, वित्तीय संस्थान, दुकानें, वाणिज्यिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान को भी बंद रखने को कहा गया है। नई दिल्ली और NDMC क्षेत्र में ऑनलाइन खाना भी नहीं मंगवाया जा सकता है। हालांकि, स्वास्थ्य सेवाओं में मेडिकल जांच के लिए घर आकर सैंपल लेने की इजाजत होगी। 8 से 10 सितंबर तक नई दिल्ली और एनडीएमसी क्षेत्र में दुकानें और रेस्त्रां बंद रहेंगे। हालांकि, आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। नई दिल्ली जिले के अलावा अन्य इलाकों में सभी सेवाएं जारी रहेंगी। सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा, बाकी खुले रहेंगे। नई दिल्ली के बाजार बंद रहेंगे जबकि बाकी दिल्ली के खुले रहेंगे।”

इसके लिए हमने दिल्ली पुलिस का आधिकारिक एक्स हैंडल भी देखा। इस पर 5 सितंबर को पोस्ट कर साफ किया गया है कि पूरी दिल्ली खुली हुई है। बस एनडीएमसी क्षेत्र के कुछ हिस्से में बंदिशें रहेंगी।

4 सितंबर को भी दिल्ली पुलिस के हैंडल से पोस्ट कर जानकारी दी गई है कि दिल्ली बंद नहीं है। जी20 सम्मेलन को लेकर नई दिल्ली जिले में कुछ प्रतिबंध हैं।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल से भी 1 सितंबर को लॉकडाउन जैसी किसी भी संभावना से इनकार किया है।

पीर्आइबी ने भी 6 सितंबर को इस बारे में एक्स अकाउंट से पोस्ट किया है। इसमें कहा गया है कि 8 से 10 सितंबर तक जी20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली में लॉकडाउन का दावा फर्जी है। प्रतिबंध एनडीएमसी क्षेत्र के छोटे हिस्से में रहेगा।

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने ईटीवी भारत के दिल्ली के रिपोर्टर राहुल चौहान से बात की। उनका कहना है, “जी20 को लेकर नई दिल्ली जिले में कुछ प्रतिबंध हैं, बाकी दिल्ली में नहीं। वैसे भी 9 सितंबर को दूसरा शनिवार है और 10 को रविवार। लॉकडाउन वाली बात गलत है। ऐसा कुछ भी नहीं है।

अंत में हमने भ्रामक दावा करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। इसके मुताबिक, वह दिल्ली में रहते हैं और वह दिसंबर 2011 से फेसबुक पर सक्रिय हैं।

निष्कर्ष: दिल्ली में 8, 9 और 10 सितंबर को लॉकडाउन लगने का दावा गलत है। जी20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए नई दिल्ली और एनडीएमसी क्षेत्र में कुछ प्रतिबंध रहेंगे, बाकी जगह सब वैसे ही जारी रहेगा। सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को छोड़कर बाकी स्टेशन भी खुले रहेंगे।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट