हमारी पड़ताल में पता चला कि अलीगढ़ में मां को बंद कर शाहीन बाग जाने वाला दावा फर्जी निकला।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ चल रहे धरने के नाम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें यूजर दावा कर रहे हैं कि अलीगढ़ में एक बहू और बेटे ने अपनी मां को कमरे में बंद करके दस दिन के लिए शाहीन बाग चले गए थे।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। पड़ताल में पता चला कि बहू और बेटे ने मानसिक रूप से कमजोर मां को बंद करके कुछ देर के लिए गए थे। लेकिन वे शाहीन बाग नहीं, बल्कि अलीगढ़ में ही थे। घटना 26 जनवरी 2020 की है।
फेसबुक यूजर हिंदुत्व समर्पिता शोभना ने 3 फरवरी को शाम करीब 6:41 बजे एक वीडियो को अपलोड करके दावा किया : “मां को भूखी प्यासी कमरे में बंद कर मुस्लिम बहू और बेटा निकले दिल्ली के शाहीन बाग में मौज मस्ती करने* 10 दिन से कमरे में बंद थी बुजुर्ग महिला अलीगढ़ मोहल्ला शेखान अपर कोट का यह विडियो जरूर देखें एक बुजुर्ग मुस्लिम महिला को उसके बेटे व बहू ने घर में बुजुर्ग को (10 दिन) भूखा प्यासा घर के अन्दर कमरे मे बन्द कर शहर से बाहर दिल्ली के शाहीन बाग में मौज मस्ती करने चले गये। बेटी ने टी वी के न्यूज चैनल पर भाई भाभी को देख उसे अपनी मां से मिलने की याद आई, घर बन्द देख हुआ शक, घर का ताले तोड़ने पर बेहद बुरी हालत व अधमरी अवस्था में बुजुर्ग महिला को बन्द घर से बाहर निकाला गया।”
इस वीडियो दूसरे कई यूजर्स भी गलत दावे के साथ वायरल कर रहे हैं। अब तक इसे 250 लोग शेयर कर चुके हैं।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो में से कई ग्रैब निकाले। इसके बाद इन्हें गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च करना शुरू किया। हमें कई न्यूज वेबसाइट पर इससे संबंधित खबरें और वीडियो मिले।
हमें जी न्यूज की वेबसाइट पर एक खबर मिली। इसे 27 जनवरी को अपलोड किया गया था। इसमें बताया गया, ”यूपी के अलीगढ़ के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी के साथ घूमने जाने के लिए अपनी बुजुर्ग मां को घर में बंदकर दिया।”
पड़ताल के दौरान हमें पता चला कि अलीगढ़ के कोतवाली शहर इलाके के मोहल्ला शेर खान की 90 साल की असगरी अपने छोटे बेटे जलालुद्दीन और बहू के साथ रहती हैं।
हमें आजतक की वेबसाइट पर भी यह खबर मिली। घटना 26 जनवरी 2020 की है।
इसके बाद हमने वायरल वीडियो का सच जानने के लिए कोतवाली नगर के एसएचओ को कॉल किया। उन्होंने बताया, “पिछले महीने की 26 तारीख को कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग महिला को ताला तोड़कर निकाला था और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बुजुर्ग महिला की हालत दिमागी तौर पर सही नहीं है। उसके बहू-बेटे कहीं बाहर नहीं, बल्कि अलीगढ़ में ही थे। जांच में पूरा मामला प्रॉपटी विवाद का निकला।”
इसके बाद हमने पोस्ट करने वाली यूजर हिंदुत्व समर्पिता शोभना के फेसबुक अकाउंट की सोशल स्कैनिंग की। हमें पता चला कि यूजर यूपी के सहारनपुर की रहने वाली हैं। इन्होंने यह अकाउंट मई 2015 को बनाया था। इसे 500 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में पता चला कि अलीगढ़ में मां को बंद कर शाहीन बाग जाने वाला दावा फर्जी निकला।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।