X
X

Fact Check : केंद्र सरकार ने नहीं शुरू की मुफ्त स्कूटी योजना, फर्जी लिंक हुआ वायरल 

विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि मुफ्त स्कूटी योजना के नाम पर वायरल दावा फर्जी है। सरकार की तरफ से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई गई है, जिसमें केंद्र सरकार लड़कियों को फ्री में स्कूटी दे रही है। पोस्ट के साथ फिशिंग लिंक शेयर किया जा रहा है। इस पर क्लिक करने से यूजर का डेटा हैक हो सकता है। इस लिंक पर क्लिक ना करें।

  • By: Pragya Shukla
  • Published: Jun 12, 2023 at 03:36 PM
  • Updated: Jun 12, 2023 at 05:36 PM

विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर एक लिंक को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने लड़कियों के लिए मुफ्त स्कूटी योजना की शुरुआत की है। इस स्कूटी को पाने के लिए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। 

विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फर्जी है। सरकार की तरफ से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई गई है, जिसमें केंद्र सरकार लड़कियों को फ्री में स्कूटी दे रही है। पोस्ट के साथ फिशिंग लिंक शेयर किया जा रहा है। इस पर क्लिक करने से यूजर का डेटा हैक हो सकता है। इस लिंक पर क्लिक ना करें।

क्या हो रहा है वायरल ?

विश्वास न्यूज के वॉट्सऐप टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस वायरल वीडियो को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का अनुरोध किया है। पोस्ट के साथ में लिखा है, “भारत की सभी बेटियों को सरकार देगी मुफ्त में स्कूटी ऐसे करें आवेदन – Mr. Indian जासूस …भारत सरकार समय-समय पर अलग-अलग रुलाती रहती है वर्तमान समय में भारत सरकार ने एक शानदार योजना का शुभारंभ किया था जिसके तहत बालिकाओं को मुक्त में स्कूटी दी जाएगी।”

पड़ताल 

पड़ताल के दौरान हमें पता चला कि गूगल पर कई फर्जी वेबसाइट हैं, जो इस तरह के दावे करती हैं और यूजर का डेटा चोरी करती हैं। फेसबुक पर भी समान और मिलते-जुलते दावों के साथ कई यूजर्स ने इस तरह के फेक लिंक को शेयर किया हुआ है, जिसमें देश की सभी लड़कियों को फ्री स्कूटर देने का दावा किया गया है।

हमने जांच को आगे बढ़ाते हुए यूआरएल पर गौर किया। हमने पाया कि यूआरएल पर mr indian jasus.in लिखा हुआ है, जबकि भारत में सरकारी वेबसाइट के यूआरएल के अंत में gov.in लिखा होता है।

लिंक पर क्लिक करते ही एक एरर शो होता है कि यह पेज सुरक्षित नहीं है। हमारे सिस्टम ने इस पेज को खोलने से पहले हमें चेतावनी दी कि यह आपकी निजी जानकारियों को चुरा सकता है।

केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी नेशनल पोर्टल India.gov.in पर उपलब्ध होती है। यहां से केंद्र सरकार की किसी भी योजना से जुड़ी सभी जानकारी ली जा सकती है। यहां पर हमने संभावित कीवर्ड के साथ इस योजना के बारे में सर्च किया, लेकिन हमें कोई जानकारी नहीं मिली।

इस योजना के बारे में गूगल पर सर्च करने पर हमें दावे से जुड़ी एक पोस्ट एएनआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 24 फरवरी 2018 को पोस्ट हुई मिली। मौजूद जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने तमिलनाडु में ‘अम्मा टू व्हीलर स्कीम’’ की शुरुआत की थी। 

हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर 24 फरवरी 2018 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी ने ‘अम्मा टू व्हीलर स्कीम’’ की शुरुआत दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के 70वें जन्मदिन के मौके पर की थी। यह योजना  कामकाजी महिलाओं के लिए शुरू की गई थी। इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को स्कूटर की खरीद पर 50 फीसदी (25,000 रुपये तक) तक की सब्सिडी दी जाती है। इस योजना के तहत भी महिलाओं को मुफ्त में स्कूटी नहीं दी जाती है, बल्कि उसकी खरीद पर छूट दी जाती है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर 9 सितंबर 2016 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, महबूबा मुफ्ती ने ‘’स्कूटी फॉर कॉलेज गर्ल्स स्कीम’’ के तहत वुमन कॉलेज परेड और वुमन कॉलेज गांधी नगर में स्कूटी का वितरण किया था।

हमारी अब तक की पड़ताल से ये साफ होता है कि कई राज्य में स्कूटी से जुड़ी योजनाएं लागू हैं। लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से ऐसी कोई योजना नहीं शुरू की गई है। साथ ही यह भी साफ होता है कि वायरल दावे के साथ वायरल लिंक फर्जी है।

वायरल लिंक को लेकर हमने साइबर एक्सपर्ट अनुज अग्रवाल से बातचीत की। उन्होंने हमें बताया कि यह एक क्लिकबेट  लिंक हैं, इस तरह की वेबसाइट का इस्तेमाल व्यूज पाने और डेटा चोरी करने के लिए किया जाता है। 

निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने पड़ताल में पाया कि मुफ्त स्कूटी योजना के नाम पर वायरल दावा फर्जी है। सरकार की तरफ से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई गई है, जिसमें केंद्र सरकार लड़कियों को फ्री में स्कूटी दे रही है। पोस्ट के साथ फिशिंग लिंक शेयर किया जा रहा है। इस पर क्लिक करने से यूजर का डेटा हैक हो सकता है। इस लिंक पर क्लिक ना करें।

  • Claim Review : केंद्र सरकार ने शुरू की मुफ्त स्कूटी योजना।
  • Claimed By : Vivek V Gopal
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later