Fact Check : बेरोजगारी भत्ता योजना के नाम से फिर वायरल हुई फर्जी पोस्ट
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि प्रधानमंत्री भत्ता योजना के नाम से वायरल लिंक फर्जी और क्लिक बेट है। व्यूज और लाइक पाने के मकसद से वायरल लिंक को शेयर किया जा रहा है। सरकार की तरफ से इस तरह की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Mar 12, 2024 at 06:42 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक लिंक को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत युवाओं को हर महीने छ हजार रुपये दे रही है। पोस्ट में भत्ता पाने ले लिए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल लिंक फर्जी और क्लिक बेट है। व्यूज और लाइक पाने के मकसद से वायरल लिंक को शेयर किया जा रहा है। सरकार की तरफ से इस तरह की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर सरकारी न्यूज जॉब ने वायरल लिंक को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “BREAKING NEWS PM Berojgari Bhatta Yojana 2024.. इस लिंक से जल्दी करें ऑनलाइन आवेदन ,सभी बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे हर महीने ₹6000.”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमने पाया कि गूगल पर इस योजना के नाम से कई फर्जी वेबसाइट चलाई जा रही हैं।
पड़ताल के दौरान हमें दावे से जुड़ी रिपोर्ट (आर्काइव लिंक) जी बिजनेस की वेबसाइट पर 24 दिसंबर 2022 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार, सरकार की ओर से बेरोजगारी भत्ता जैसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। सरकार ने इसे फर्जी बताया है।
लिंक की सच्चाई जानने के लिए हमने वायरल पोस्ट में मौजूद लिंक पर क्लिक किया। हमने पाया कि यह एक क्लिक बेट लिंक है। व्यूज और मोनेटाइजेशन के लिए इसे शेयर किया जा रहा है।
पहले भी सोशल मीडिया पर यह दावा वायरल हो चुका है। उस दौरान हमने साइबर एक्सपर्ट एवं इंडियन साइबर आर्मी के संस्थापक किसयल चौधरी से बातचीत की थी। हमने वायरल पोस्ट को उनके साथ शेयर किया। था। उन्होंने हमें बताया था, “इस बारे में पीआईबी भी आगाह कर चुका है। यह मैसेज फर्जी है। साइबर ठग इस तरह के लुभावने मैसेज के साथ फिशिंग लिंक भेजकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। इस तरह के लिंक पर क्लिक करने से आपका डैटा हैक हो सकता है। इसके लिए हमेशा लिंक को ध्यान से देखें और सरकारी वेबसाइट पर जाकर इसकी पुष्टि करें।”
अंत में हमने लिंक को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 4.8 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर इसी तरह की फेक पोस्ट को शेयर करता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि प्रधानमंत्री भत्ता योजना के नाम से वायरल लिंक फर्जी और क्लिक बेट है। व्यूज और लाइक पाने के मकसद से वायरल लिंक को शेयर किया जा रहा है। सरकार की तरफ से इस तरह की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
- Claim Review : बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे हर महीने 6000 रुपये।
- Claimed By : फेसबुक यूजर सरकारी न्यूज जॉब
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...