केंद्र सरकार द्वारा दीवाली के मौके पर सभी देशवासियों को पांच हजार रुपये का गिफ्ट देने की पोस्ट फेक है। इसके जरिए लोगों से उनकी जानकारी मांगी जा रही है। इस तरह के फिशिंग मैसेज से सावधान रहना चाहिए।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। त्योहारों के मौके पर अक्सर फ्री रिचार्ज या गिफ्ट के मैसेज वायरल होते हैं। दीवाली के मौके पर सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें इंडिया टीवी की न्यूज क्लिप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल कर दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार देश के सभी लोगों को दिवाली के अवसर पर पांच हजार रुपये का तोहफा देगी। इसके साथ में वीडियो में एक वेबसाइट पर जाकर जानकारी देने की बात भी की गई है।
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वायरल मैसेज फेक है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई योजना नहीं चलाई हुई है। यह एक फिशिंग मैसेज है, जिसे डेटा चोरी करने के उद्देश्य से शेयर किया गया है।
इंस्टाग्राम यूजर daily_update_99 ने 29 अक्टूबर को वीडियो को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,
“मोदी सरकार का दिवाली पर बड़ा तोहफा”
इसमें कहा गया है कि इस दीवाली मोदी सरकार तोहफा देने जा रही है। इसके तहत सभी देशवासियों को पांच हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके लिए एक वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी और फोन पे नंबर देने को कहा गया है।
वायरल वीडियो को देखने पर हमें यह कुछ संदिग्ध लगा क्योंकि इसमें एक गैर सरकारी वेबसाइट पर जानकारी शेयर करने को कहा गया है। अगर यह एक सरकारी योजना है तो जानकारी भी किसी सरकारी वेबसाइट पर ही मांगी जाएगी।
इसके बाद हमने इस योजना के बारे में गूगल पर कीवर्ड से सर्च किया, लेकिन ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
हमने वायरल वीडियो में दी गई इंडिया टीवी की न्यूज क्लिप को भी कीवर्ड से सर्च किया। इंडिया टीवी के यूट्यूब चैनल पर 19 अक्टूबर 2022 को इस क्लिप से संबंधित वीडियो न्यूज अपलोड की गई है। इसमें वायरल वीडियो में प्रयोग की गई क्लिप को भी देखा जा सकता है। वीडियो न्यूज के अनुसार, दीवाली पर पीएम मोदी देश के 75 हजार युवाओं को जॉब सर्टिफिकेट सौंपकर उन्हें बड़ा तोहफा देंगे। इससे साफ है कि वायरल क्लिप भी दो साल पुरानी है।
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने साइबर एक्सपर्ट किसलय चौधरी से संपर्क किया। उनका कहना है कि वीडियो के जरिए जानकारी जुटाई जा रही है। इसमें फोन पे नंबर भी मांगा जा रहा है। साइबर ठग इस निजी जानकारी और फोन पे नंबर का दुरुपयोग कर सकते हैं। इस तरह के लुभावने संदेशों से सावधान रहना चाहिए।
फिशिंग पोस्ट को शेयर करने वाले इंस्टाग्राम यूजर की प्रोफाइल (आर्काइव लिंक) को हमने स्कैन किया। इसमें इसी तरह के कछ और फिशिंग मैसेज शेयर किए गए हैं, जिनमें एयरटेल और जिओ द्वारा दीवाली के मौके पर 3599 रुपये के फ्री रिचार्ज ऑफर का लालच देकर वेबसाइट पर जाकर फोन नंबर भरने की बात कही जा रही है, जबकि दोनों कंपनियों ने ऐसी कोई योजना नहीं दी है। ये मैसेज भी डेटा चोरी करने के लिए ही शेयर किए गए हैं।
त्योहारों के मौकों पर अक्सर इस तरह के मैसेज भेजकर साइबर अपराधी लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। इसको लेकर हमारी विस्तृत रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: केंद्र सरकार द्वारा दीवाली के मौके पर सभी देशवासियों को पांच हजार रुपये का गिफ्ट देने की पोस्ट फेक है। इसके जरिए लोगों से उनकी जानकारी मांगी जा रही है। इस तरह के फिशिंग मैसेज से सावधान रहना चाहिए।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।