विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि अडयार आनंद भवन अपने किसी भी दिवाली ऑफर में iPhone 15 प्रो मैक्स नहीं दे रहा है। वायरल पोस्ट के साथ शेयर किया जा रहा लिंक भी फर्जी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे लिंक्स पर क्लिक करने से यूजर को बचना चाहिए।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। देश के कई हिस्सों में छोटे-से लेकर बड़े ब्रांड्स दिवाली ऑफर दे रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि अडयार आनंद भवन की तरफ से जारी की गई प्रश्नावली का उत्तर देने पर iPhone 15 प्रो मैक्स जीतने का मौका मिल सकता है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि अडयार आनंद भवन अपने किसी भी दिवाली ऑफर में iPhone 15 प्रो मैक्स नहीं दे रहा है। वायरल पोस्ट के साथ शेयर किया जा रहा लिंक भी फर्जी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे लिंक्स पर क्लिक करने से यूजर को बचना चाहिए।
विश्वास न्यूज के वॉट्सऐप टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर यूजर ने इस पोस्ट को भेजकर इनकी सच्चाई बताने का अनुरोध किया है।
इसमें लिखा हुआ है ”Congratulations! Adyar Ananda Bhavan -Diwali Countdown (Gifts) Through the questionnaire, you will have a chance to get iPhone 15 Pro Max.”
पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखें।
अपनी पड़ताल को शुरू करते हुए सबसे पहले हमने वायरल पोस्ट के साथ शेयर किये जा रहे लिंक पर गौर से देखा। पोस्ट में familywarrant.top यूआरएल दिया हुआ है। जिससे इसके फ्रॉड लिंक होने का संदेह हुआ। हालांकि, इस लिंक पर क्लिक किये जाने पर हम किसी भी पेज पर लैंड नहीं हुए और एक सफ़ेद स्क्रीन आ गया।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने अडयार आनंद भवन के सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक और इंस्टाग्राम को खंगाला, लेकिन वहां हमें ऐसा कोई ऑफर नहीं मिला। अडयार आनंद भवन की वेबसाइट पर भी वायरल पोस्ट जैसे किसी भी दिवाली ऑफर का ज़िक्र नहीं है, जिसमे यूजर को iPhone 15 प्रो मैक्स दिया जा रहा हो।
हमने ईमेल के जरिये अडयार आनंद भवन से संपर्क किया और वायरल पोस्ट उनके साथ साझा की। हमारे मेल का जवाब देते हुए बताया गया कि ”इस फर्जी लिंक का अडयार आनंद भवन से कोई लेना देना नहीं है।”
हमने दिल्ली पुलिस के साइबर सलाहकार किश्लय चौधरी से भीसंपर्क किया। हमने उनके साथ सभी पोस्ट शेयर की। उन्होंने वायरल लिंक को फर्जी बताते हुए कहा कि साइबर क्रिमिनल इस तरह के मैसेज शेयर कर लोगों को अपनी जाल में फंसाते हैं। इस तरह के मैसेज मिलने पर पहले यूआरएल को ध्यान से देख लेना चाहिए। कंपनी या संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस बारे में चेक करना चाहिए, क्योंकि इस तरह की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया पर जरूर दी जाती है।
पड़ताल के अंत में हमने फेक लिंक को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। इसके मुताबिक, यूजर तमिलनाडु का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि अडयार आनंद भवन अपने किसी भी दिवाली ऑफर में iPhone 15 प्रो मैक्स नहीं दे रहा है। वायरल पोस्ट के साथ शेयर किया जा रहा लिंक भी फर्जी है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे लिंक्स पर क्लिक करने से यूजर को बचना चाहिए।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।