""मै कोमल सिंह, बिहार के पटना से हूं। आपके द्वारा मुझे यह अवसर प्राप्त हुआ कि मैंने एक जिम्मेदार नागरिक होने की भूमिका निभाई और आपके द्वारा प्राप्त मैटेरियल को समस्त जानकार व्यक्तियों में प्रसारित किया, और उन्हें प्रेरित किया कि वे भी कोविड १९ से निपटने में सरकार का साथ दे। आपके द्वारा लिए गए वेबिनार को सबके साथ साझा किया। मैंने अपने सभी ग्रुप में और रिश्तेदारों के साथ इसको साझा किया और उन्हें वैक्सीन के महत्व को समझाया। अपने आसपास सभी लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित किया। इस मुहिम को सफलतपूर्वक सफल बनाने में सबसे ज्यादा धन्यवाद मे ""जागरण समिति"" एवं ""विश्वास न्यूज' को देना चाहूंगी जिन्होंने सच के साथ वैक्सिनेशन की ये मुहिम को चलाया। बहुत बहुत धन्यवाद,
मेरे द्वारा लोगो के बीच साझा कि गई कुछ महत्वपूर्ण बातें नीचे इस प्रकार है
सबसे पहले मैंने ये बात लोगों को बताई कि वे इस बात को अपने दिमाग से बिल्कुल निकाल दें कि कोरोना की वैक्सीन लेने से मानव शरीर में नकारात्मक साइड इफेक्ट्स आने शुरू हो जाते हैं, कुछ तर्कहीन लोगों का तो यह भी कहना है कि वैक्सीन लेने से मानव की मृत्यु हो जाती है. इन सब अफवाहों पर आप बिल्कुल ध्यान ना दे यह असत्य है । मैंने खुद कोरोना का वैक्सीन लिया है और देखिए कि मैं आपके सामने सकुशल और बिल्कुल स्वस्थ खड़ी है. यहां तक कि मैं पहले से ज्यादा एनर्जेटिक और खुद को फिट महसूस करने लगी है उनको मैंने ये सलाह भी दी कि वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाए और अपने साथ साथ अपने परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण करवाएं।
क्यूकि ऐसा कहा जाता है कि आप सुरक्षित घर सुरक्षित
""दो गज दूरी, मास्क के साथ साथ वैक्सीन लेना भी है जरूरी""
और देखें
Komal SinghStudent, Patna
Principal, LLRM Medical College