"आप सभी साथियों को अनीता शर्मा का कोविड के कठिन समय मे बहुत ही इत्तेफाक से मेरा विश्वास न्यूज के बेविनार से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ दैनिक जागरण के माध्यम से । विश्वास न्यूज अपने पोर्टल का नाम कितना सोच समझकर रखा हुआ जो हमारे विश्वास को अंखड रखने मे आज तक हर कसौटियों पर खरा उतरा । गलत और भ्रामक खबरो को पूरे पारदर्शिता के साथ गलत और भ्रामक सिद्ध करना इतना भी आसान नही पर विश्वास न्यूज वो कर दिखाता है ।
अब आ जाते है बेविनार पर ....... बेविनार पर कोविड से बचाव मे वैक्सीन कितना जरूरी है ? क्या वैक्सीन लेकर कोविड से बचा जा सकता है ? क्या माहवारी मे वैक्सीन ले सकते है ? क्या स्तनपान कराती महिला वैक्सीन ले सकती है?कोविशील्ड के अंतराल मे समय सीमा क्यों बढ़ाया गया ? किस उम्र के लोगो को कौन सी वैक्सीन लेनी चाहिए ? अगर कोरोना हो जाए तो वैक्सीन कब लिया जाए ?
ऐसे एक दो नही तमाम अनुत्तरित सवालों के जबाब हम और आप जैसे शिक्षित व्यक्ति तो खोज ही लेंगे लेकिन हमारे घरेलू और व्यवसायिक सहायकों के पास इनका जबाब नही कारण अशिक्षा और सुविधाओं का अभाव
अशिक्षा ...हम सभी जिनते हमारे सहायक बहुत ज्यादा पढ़े लिखे नही होते जो हर भ्रामक और गलत समाचारों को समझ सकें जो भी समाचार वायरल वो उसे भी सच मान बैठते है । मेरा बंगाल और पूर्वांचल से संबध है तो ऐसै सहायकों को मै समूह ना सिर्फ हकीकत समझाती उनकी आम बोलचाल कि भाषा मे बल्कि उनकी जरुरतों के हिसाब से मदद भी करती हूं और इसमें मुझे विश्वास न्यूज के बेविनार बहुत पुख्ता जानकारी मिली । जो मैनै अपने घर ,दोस्तों ,रिश्तेदारों और सबसे ज्यादा सहायकों के साथ बांटा मेरे क्षेत्र का प्रेसवाला ,दूधवाले ,दुकानदार ,और घरेलू सहायकों को वैक्सीन कि उपयोगिता ,मास्क और हैण्डवास के साथ जीवन जीने का हुनर आ गया है । और ये हौसला मैनै विश्वास न्यूज का बेविनार से जानकारी प्राप्त कर ही उन्हे दिया ।
सुविधाओं का अभाव.... आज हर किसी के पास आधुनिक फोन और इंटरनेट नही अगर है भी तो कोविन आरोग्य सेतू और विश्वास न्यूज जैसे पोर्टल को डाउनलोड कर इस्तेमाल नही कर पाते अपने वो सहायक जो बहुत पढ़े उन्हे मास्क और दूरी के साथ मैने वो समझाया कैसै स्लाट बुक करना है इस.काम मे मेरी मदद मेरा बेटा भी किया । और जिनके पास ऐसी सुविधा नहीं थी उनको अपने बेटे के नम्बर से भी स्लाट बुक करके वैक्सीन लगवा दी । अब तक वैक्सीन के कैम्प और अपनी कोशिश से अप्रैल से अब साठ ऐसै सहायकों को लगवा दी हूं वैक्सीन बहुतों के दोनो डोज हो गए है । कुछ के सिगंल । घर मे सभी को लग गया और आसपास भी ।
धन्यवाद विश्वास सच का साथी को कि बेविनार के जरिये पल्लवी जी की टीम और डाक्टर टीम ने एक एक सवालों को ध्यान से सुना समझा और फिर हम सभी को समझाया आपसे समझ कर मैनै बहुतो तक अलख जगाने मे कामयाबी हासिल की अगर आपकी टीम हमारे मन के भ्रम को दूर नही करती तो ये संभव नही था ।🌷🌷 हृदयतल से आभार आप सभी का ।"
और देखें
अनीता शर्माSocial Worker, Lucknow
Covid Incharge, KGMU Lucknow