"मैं आप सब को ये बताना चाहती हूं कि दैनिक जागरण द्वारा कोविड 19 वैक्सीन को लेकर जो इस अभियान चलाया गया वो बेहतरीन था और उसने लोगों को बहुत जागरूक किया। वैक्सीन लगावाने,और उसके बाद कुछ हो न जाये का ,जो भ्रम है,मानव मस्तिष्क मै होना स्वाभाविक है उसको दूर करने का सबसे सरल और वास्तविक तथ्य स्वयं करके दिखाना जिससे मानव आप पर भरोसा कर सके साथ ही वैक्सीनेशन करवाने जाने पर ,और बाद मै कुछ आवश्यक निर्देशो का पालन करना भी जरूरी है जिसकेविषय मै जाननाऔर बताना जरूरी है स्वस्थ और पौष्टिक भोजन,कोविड , बुखार या उस समय कोई बिमारी न हुई हो साथ ही वैक्सीन लगवाने के बाद एक दिन का आराम करना आवश्यक है और यदि कोई समस्या है तो आपने जहा वैक्सीन लगवायी है कार्ड पर एक न. दिया जायेगा आप अपनी परेशानी बता कर दवा ले सकते है या नजदीकी स्वास्थ्य सेवा केन्द्र पर भी आपकी मदद होगी और वैक्सीन लगवाने के पहले कोविन साइट पर जाकर अपना स्लाँट बुक कराना भी आवश्यक है दोनो डोज पर यह भी जानकारी दी व सहयोग कर आप सभी परिजन जो 18+है अपना वैक्सीनेशन कराये क्योंकि यह आपके अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता को पैदा करेगी साथ ही कोविड से बचाव हेतू मास्क ,पहनना सेनेटाइजर का प्रयोग दो गज दूरी भीडभाड मै जाने से बचना,और यदि कोई लक्षण प्रतीत हो रहे है घबराने की जरूरत नही है तो तुरंत अपना टेस्ट कराये और अपने को अलग कमरे मै डाँ. की सलाह ,साथ परिजनों द्धारा आपको दवाओं भाप भोजन सेनेटाइजर का ध्यान रखने से आप पहले की तरह स्वस्थ हो जायेगे और परिवार भी सुरक्षित रहेगा। "
और देखें
डाँ. महालक्ष्मी जौहरीDoctor, Kanpur
MD Internal Medicine