MD, LNJP
Director, NIMS
Principal, LLRM Medical College
Associate Professor
MS Dr Rammanohar Lohiya Institute
Professor Endocrine Surgery, SGPGI
Covid Incharge, KGMU Lucknow
Prof. and HoD Cardiac VascularThoracic Surgery, LPS Institute of Cardiology
Sr. Doctor
ACMO, Varanasi
President, IMA Varanasi
Vice Principal and HoD of Medicine, GSVM Medical College, Kanpur
Prof. Medicine GSVM Medical College, Kanpur
Virologist, ICMR–Regional Medical Research Centre, Gorakhpur
Sr. Physician
Chest specialist Narayani Hospital, Gorakhpur
Senior Pediatrician
Chairman, Community Department of AIIMS Patna
ENT/Otolaryngologist
Ex Principal, MGM Medical College and Hospital
Superintendent, Chacha Nehru Hospital, Indore
Chairman, Scientific Committee, DMC
Associate Professor, King George's Medical University
"मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि कोरोना की वर्तमान स्थिति और वैक्सीन की अनिवार्यता को देखते हुए दैनिक जागरण और विश्वास न्यूज के संयुक्त तत्वावधान में YES FOR VACCINE अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। कोरोना लोगों के कष्ट का कारण बना हुआ है। जब तक वैक्सीन नहीं आयी थी, तब तक हम सबने अपने प्रयासों से सोशल वैक्सीन के माध्यम से कोरोना से अपनी रक्षा करते रहे। इसके लिए सही तरीके से मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाए रखने, सैनेटाइजर का प्रयोग करने तथा बार-बार साबुन से हाथ धोने के नियम का पालन करते रहे। हमारे वैज्ञानिकों ने अपनी मेहनत और सतत अनुसंधान से प्रभावी और सुरक्षित वैक्सीन विकसित की है। कुछ लोग अकारण वैक्सीन के बारे में संशय, भ्रम, अफवाह और अविश्वास फैला रहे हैं। देश में करोड़ों लाभार्थियों ने आगे बढ़-चढ़कर वैक्सीन लगवाई है और वे स्वयं को कोरना से सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। YES FOR VACCINE अभियान एक सराहनीय प्रयास है जिसके तहत लोगों को वैक्सीन से मिलने वाली सुरक्षा से अवगत कराया जा सकता है। समूचे विश्व में वैक्सीन की स्वीकार्यता है। हमारी सरकार और हमारे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा वैक्सीन लगवाने की हिचक और संशय को दूर करने के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। मेरी सभी से अपील है कि बिना किसी शंका अथवा डर के वैक्सीन लगवाएं और सावधानियों का निरंतर पालन करते हुए अपना जीवन सुरक्षित बनाएं। मैं YES FOR VACCINE अभियान की सफलता की कामना करता हूं।"
और देखें डा. हर्षवर्धन पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री"देश कोरोना का हिम्मत से मुकाबला कर रहा है। हमारे वैज्ञानिकों, डॉक्टर्स द्वारा बनाई गई वैक्सीन कोरोना से लड़ने में बेहद प्रभावकारी है। इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वैक्सीन लगवाकर ही कोरोना को मात दिया जा सकता है। इसलिए जो टीकाकरण के योग्य हैं, वह टीका अवश्य लगवाएं। यह कोरोना के नुकसान से बचने का एकमात्र विकल्प है। वैक्सीन कोरोना महामारी के लिए जीवनरक्षक टीका है। इससे मुंह मोड़ने का मतलब अपने आपको खतरे में डालना है। अफवाहों पर ध्यान न देकर स्वयं सुरक्षित रहकर अपने परिवार की सुरक्षा करें। बीमारी का इलाज दवाओं व चिकित्सकों की सलाह पर ही निर्भर है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व और दिशा निर्देश से देश में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को त्वरित गति से सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। मेरी देश के नागरिकों से अपील है वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। कोई भी परेशानी की स्थिति में दवा लें, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क को लगाएं। इन सब बातों का पालन करेंगे तो हम खुद के साथ साथ अन्य लोगों को सुरक्षित रख सकेंगे। जैसा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि दवाई भी और कड़ाई भी। इसका हमें पालन करना है। दैनिक जागरण समूह के डिजिटल विंग जागरण न्यू मीडिया और विश्वास न्यूज़ द्वारा वैक्सीन जागरूकता अभियान यस फ़ॉर वैक्सीन चलाया जा रहा है। इस दौर में इस तरह के अभियान चलाना इस मीडिया हाउस की संवेदनशीलता को दर्शाता है। मैं विश्वास न्यूज़ और जागरण न्यू मीडिया को इस अभियान के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। "
और देखें रमेश पोखरियाल निशंक पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री"कोरोना के इलाज के लिए देश में संसाधन लगातार बढ़ाए जा रहे हैं, लेकिन संक्रमण की चेन को तोड़ना आवश्यक है तभी हम जीत पाएंगे। हमें पूरे मनोयोग और इच्छाशक्ति के साथ कोरोना से लड़ाई लड़नी होगी। एक तरफ इसके लिए सफाई, दवाई और कड़ाई फॉर्मूले का पालन करना होगा तो दूसरी तरफ वैक्सीन को लगवाना होगा। टीकाकरण के लिए पात्र सभी हितग्राहियों से मेरी अपील है कि टीकाकरण अवश्य कराएं ताकि कोरोना जैसी संक्रामित और गंभीर बीमारी से बचा जा सकें। सफाई, दवाई और कड़ाई तभी मध्यप्रदेश जीतेगा कोरोना से लड़ाई। प्रधानमंत्री ने भी देश को बहुत राहत भरी सौगात दी है कि मई से 18 साल से ऊपर के उम्र वालों को टीका लगना शुरू हो गया है। ऐसे में वैक्सीन लगवाकर कोरोना को हराएं। जागरण न्यू मीडिया और विश्वास न्यूज की वैक्सीन जागरुकता की पहल की मैं भूरि-भूरि प्रशंसा करता हूं। मैं दैनिक जागरण समूह और विश्वास न्यूज को देश और मध्य प्रदेश के नागरिकों की तरफ से शुभकामनाएं देता हूं।"
और देखें शिवराज सिंह चौहानमुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश"आज पूरा विश्व वैश्विक महामारी से त्रस्त है। चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और प्रशासनिक पदाधिकारी इसके नियंत्रण में लगे हैं। कोरोना वायरस से बचाव में आम लोगों की भागीदारी भी आवश्यक है। ऐसे में जरूरी है कि कोरोना सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए। सबसे प्रमुख बात यह है कि कोरोना वैक्सीन लगवाएं, इससे ही कोरोना को मात दिया जा सकेगा। कोरोना वैक्सीन से जुड़ी किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है। जहां तक झारखंड प्रदेश की बात है तो मुझे यहां के लोगों की जीवटता और क्षमताओं पर पूरा भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि वह वैक्सीन अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। जागरण न्यू मीडिया और विश्वास न्यूज वैक्सीन जागरुकता को लेकर सराहनीय कार्य कर रहे हैं। मैं जागरण न्यू मीडिया और विश्वास न्यूज को उनके वैक्सीन जागरुकता अभियान के लिए शुभकामनाएं देता हूं। "
और देखें अर्जुन मुंडाकेंद्रीय जनजातीय मंत्री"भारत सरकार देश भर में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को त्वरित गति से आगे बढ़ा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार भी इस बात को लेकर सजग है कि प्रदेश के नागरिकों को जल्द से जल्द वैक्सीन मिलें। मेरा प्रदेश वासियों से अनुरोध है कि आप वैक्सीनेशन जरूर कराएं और दूसरों को भी इसके लिए जरूर प्रेरित करें। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी लोगों को कोरोना वायरस के कहर से बचाने के लिए वैक्सीनेशन का बड़ा अभियान चलाया है। यह वैक्सीन हमको और हमारे परिवार के सभी लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाएगा। हमको अपने तथा परिवार की रक्षा के लिए इसको जरूर लगवाना चाहिए। मुझे ये जानकर प्रसन्नता हो रही है कि जागरण न्यू मीडिया और विश्वास न्यूज द्वारा वैक्सीन जागरूकता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। महामारी के दौर में यह कदम नि:संदेह बेहद प्रशंसनीय व सराहनीय है। जागरण न्यू मीडिया और विश्वास न्यूज द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीन अभियान की सफलता के लिए मेरी मंगलमय हार्दिक शुभकामनाएं।"
और देखें केशव प्रसाद मौर्या उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश"कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन का प्रथम डोज लगवा लिया है वह दूसरा डोज लगवा लें। 18 से 44 वर्ष के लिए वैक्सीन की व्यवस्था की गई है। सारे काम त्याग कर वैक्सीन अवश्य लगवाएं, क्योंकि अगर वैक्सीन के दोनों डोज लगे हैं तो कोरोना से लड़ने की हम में पूर्ण क्षमता रहेगी। कुछ लोग वैक्सीन लगवाने से घबरा रहे हैं, उनमें यह विश्वास पैदा करें कि वैक्सीन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उनको वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके साथ ही वैक्सीन से जुड़ी भ्रामक बातों से दूरी बनाए रखें। जागरण न्यू मीडिया और विश्वास न्यूज़ ने वैक्सीन को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया है। यह काबिले तारीफ कदम है। इस अभियान के लिए जागरण न्यू मीडिया और विश्वास न्यूज़ को मेरी तरफ से मंगल शुभकामनाएं"
और देखें प्रहलाद पटेलजल शक्ति मंत्रालय में राज्य मंत्री और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री"कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी निर्धारित उपाय जरूरी है। भारत सरकार देश भर में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तीव्र गति से आगे बढ़ा रही है। मेरा देश और उत्तर प्रदेश के लोगों से अनुरोध है कि आप वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। आपसे आग्रह है कि कुछ धैर्य रखें-वैक्सीन जिस मात्रा में आ रही है उसी तरह लगाए जाएंगे। अत: हमें प्रशासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में वैक्सीनेशन का वृहद अभियान चलाया गया है। यह वैक्सीन हमको और हमारे परिवार के सभी लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाएगी। हमको अपने तथा परिवार की रक्षा के लिए इसको जरूर लगवाना चाहिए। गाजियाबाद के निवासियों से भी मेरा अनुरोध है कि वैक्सीनेशन जरूर करवाएं। मुझे यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि जागरण न्यू मीडिया और विश्वास न्यूज द्वारा वैक्सीन जागरूकता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। यह कदम प्रशंसनीय है। मैं जागरण न्यू मीडिया और विश्वास न्यूज द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीन अभियान को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।"
और देखें जनरल डा. वी.के.सिंहकेंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री""कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन बेहद प्रभावी है। भारत का टीकाकरण कार्यक्रम दुनिया का सबसे तेज टीकाकरण कार्यक्रम है। मेरी देशवासियों से अपील है कि किसी भी अफवाह में फंसे बिना वैक्सीन जरूर लगवाएं। कोरोना से लड़ाई में यह सबसे शक्तिशाली हथियार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी कदम से डॉक्टरों, वैज्ञानिकों और हमारे स्वास्थ्य कर्मियों को एक स्पष्ट दिशा-निर्देश मिल रहा है। उनके द्वारा शुरु किए गए इस वैक्सीन अभियान को हम सब नागरिक मिलकर पूरा करने में लगे हुए हैं। बिहार में टीकाकरण अभियान लगातार गति पकड़ रहा है। मेरी बिहार के निवासियों से अपील है कि वैक्सीन लगवाएं और कोरोना को मात दें। पूरा देश एक सूत्र में बंधकर इस बीमारी को मात देगा, यह मेरा पूर्ण विश्वास है। आपदा के समय मीडिया हाऊसेज की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। जागरण न्यू मीडिया और विश्वास न्यूज का वैक्सीन जागरुकता अभियान शुरू करना प्रशंसनीय पहल है। जागरण न्यू मीडिया और विश्वास न्यूज को मैं वैक्सीन जागरुकता अभियान के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। उम्मीद करता हूं कि भविष्य में भी वह ऐसे संवेदनशील जागरुकता कार्यक्रम चलाते रहेंगे।""
और देखें अश्विनी चौबेउपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्रीविश्वास न्यूज़, जागरण न्यू मीडिया की IFCN सर्टिफाइड फैक्ट-चेकिंग यूनिट है। हम 12 भाषाओं में लोगों तक फैक्ट चेक्ड और वेरिफाइड सूचनाएं पहुंचाते हैं।
इंटरनेशनल फैक्ट-चेकिंग नेटवर्क (IFCN) पॉयन्टर इंस्टीट्यूट की एक यूनिट है। यह दुनिया भर में फैक्ट-चेकर्स को एक साथ लाने के लिए समर्पित है।
विश्वास न्यूज़ के ‘सच के साथी - वैक्सीन के लिए हां’ मीडिया साक्षरता अभियान को इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (IFCN) ने वैक्सीन ग्रांट के लिए चयनित किया है।
MD Internal Medicine