Fact Check : पाकिस्तान में लॉकडाउन के दौरान लोगों को मुर्गा बनाने का वीडियो यूपी के नाम से हुआ वायरल
पाकिस्तान में लॉकडाउन के वीडियो को कुछ लोग यूपी का बताकर सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल कर रहे हैं।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Oct 30, 2024 at 01:36 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें समुदाय विशेष के कुछ लोगों को मुर्गा की अवस्था में एक पेड़ के चारों ओर चक्कर लगाते हुए देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताकर योगी जी का पोल्ट्री फार्म लिखकर शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की जांच की। पता चला कि वायरल वीडियो पाकिस्तान का है।
क्या हो रहा है वायरल
मीनू राय नाम की एक इंस्टाग्राम हैंडल ने 29 अक्टूबर को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि योगी जी का पोल्ट्री फार्म।
वीडियो में कुछ लोगों को मुर्गा बने हुए देखा जा सकता है। इसे यूपी का समझकर कई यूजर्स शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सबसे पहले इसके कई कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन्हें गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च किया। हमें Oxbridge college kasur नाम के फेसबुक पेज पर पुरानी तारीख में यह वीडियो मिला। 30 मार्च 2020 को अपलोड इस वीडियो में घर पर रहने की अपील की गई। पड़ताल के दौरान पर पता चला कि यह पाकिस्तान से संचालित पेज है।
सर्च के दौरान हमें पाकिस्तान की जियो न्यूज की वेबसाइट पर अपलोड एक रिपोर्ट में वायरल क्लिप के कुछ अंश मिले। 30 मार्च 2020 को अपलाेड इस रिपोर्ट में बताया गया कि मानसेहरा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 60 लोगों को पुलिस स्टेशन में सजा के तौर पर मुर्गे की तरह बनने को कहा गया। पूरी खबर यहां देखी जा सकती है।
सर्च के दौरान हमें यह वीडियो CmHazara नाम के एक एक्स हैंडल पर मिला। इसे पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि यह बेहद निंदनीय है। पुलिस को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। इसी पोस्ट के नीचे मनसेहरा पुलिस का एक जवाब मिला। इसमें लिखा गया कि डीआईजी और मनसेहरा ने इस घटना को नोटिस में ले लिया है। जांच की जा रही है। यह जवाब 30 मार्च 2020 को किया गया।
वायरल वीडियो पहले भी यूपी के नाम पर वायरल हो चुका है। उस वक्त विश्वास न्यूज ने यूपी डीजीपी के पीआरओ श्रीशचंद्र से संपर्क किया था। उन्होंने बताया था कि वायरल वीडियो पाकिस्तान का है। इसका यूपी से कोई संबंध नहीं है।
पिछली पड़ताल को विस्तार से यहां पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाली इंस्टाग्राम हैंडल की जांच की गई। पता चला कि मीनू राय नाम की इस यूजर को 1400 से ज्यादा लो फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। पाकिस्तान में लॉकडाउन के वीडियो को कुछ लोग यूपी का बताकर सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल कर रहे हैं।
- Claim Review : यूपी का वीडियो
- Claimed By : IG User meenurai8800
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...