विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि पाकिस्तान के वीडियो को कुछ लोग जानबूझकर लॉकडाउन के वक्त यूपी का बताकर वायरल कर रहे हैं ।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया में एक बार फिर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोगों को मुर्गा बने हुए एक पेड़ का चक्कर काटते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स कह रहे हैं कि यह वीडियो यूपी का है। विश्वास न्यूज ने पहले भी इस वीडियो की जांच की थी। हमारी पड़ताल में पता चला कि वीडियो का यूपी से कोई संबंध नहीं है। वायरल वीडियो पाकिस्तान का है।
फेसबुक पेज मेरा हिंदुस्तान ने 20 मई को एक वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया : ‘योगी जी का नया पोल्ट्री फार्म।’
इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 1900 लोग इसे शेयर कर चुके हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की पहले भी एक बार पड़ताल की थी। हमने इसके लिए InVID और गूगल रिवर्स इमेज टूल की मदद से सच्चाई पता चली।
दरअसल वायरल पाकिस्तान के मनसेहरा का निकला। इसके अलावा विश्वास न्यूज ने यूपी के डीजीपी के पीआरओ श्रीशचंद्र से भी बात की थी। उन्होंने साफतौर पर बताया कि वीडियो का यूपी से कोई लेना-देना नहीं है। यह पाकिस्तान का वीडियो है।
अंत में हमने फर्जी वीडियो को वायरल करने वाले फेसबुक पेज ‘मेरा हिंदुस्तान’ की जांच की। हमें पता चला कि इस पेज को 1.70 लाख लोग फॉलो करते हैं। पेज को 27 अप्रैल 2020 को बनाया गया है। इस पेज पर एक खास राजनीतिक दल से जुड़ा कंटेंट ज्यादा होता है।
पूरी पड़ताल को आप यहां पढ़ सकते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि पाकिस्तान के वीडियो को कुछ लोग जानबूझकर लॉकडाउन के वक्त यूपी का बताकर वायरल कर रहे हैं ।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।