Fact Check : लखनऊ में नगर निगम की बैठक के दौरान हुए विवाद का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई।

नई दिल्ली (विश्‍वास न्‍यूज)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्‍लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि भाजपा के एक नेता ने सिख अफसर को खालिस्‍तानी बोला था, तो वे गुस्‍सा होकर कार्यक्रम से चले गए।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। दरअसल 28 फरवरी 2024 को लखनऊ नगर निगम के आयुक्‍त पर भाजपा पार्षद ने व्‍यक्तिगत आरोप लगा दिया था। जिसके बाद नाराज होकर आयुक्‍त इंद्रजीत सिंह बैठक से चले गए। खालिस्‍तान जैसी कोई बात बैठक में नहीं हुई थी।

क्‍या हो रहा है वायरल

इंस्‍टाग्राम हैंडल पॉलिटिक्‍स कीड़ा ने एक वीडियो को पोस्‍ट करते हुए दावा किया कि एक भाजपा नेता ने एक सिख अफसर को खालिस्‍तानी कहा। जिसके बाद वह अफसर गुस्‍से में नाराज होकर कार्यक्रम से चले गए।

अंग्रेजी में लिखा गया : “Uttar Pradesh : A Sikh Officer was called Khalistani by BJP Leader. He was angry and walked out of the event.’’

वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों ही लिखा गया है। पोस्ट को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। पोस्‍ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल की मदद ली । सर्च करने पर हमें कई न्‍यूज वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से जुड़ी खबरें मिलीं। इन खबरों में कहीं भी खालिस्‍तानी वाली बात नहीं मिली।

यूपी तक के यूट्यूब चैनल ने 29 फरवरी को अपनी वीडियो रिपोर्ट में बताया, “नगर निगम में शहर की सफाई को लेकर चुनी गई कंपनी रामकी पर सहमति बनाने के लिए बैठक आहूत की गई थी कि तभी भाजपा पार्षद राम नरेश रावत ने नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि नई कंपनी को लाने के लिए आपको क्या ऑफर मिला है? इस पर नगर आयुक्त भड़क गए और सदन छोड़कर बाहर चले गए।’’

विश्‍वास न्‍यूज ने इस संबंध में दैनिक जागरण, लखनऊ के ईपेपर को खंगालना शुरू किया। 29 फरवरी को पब्लिश एक खबर में बताया गया कि भाजपा पार्षद रामनरेश यादव ने बैठक में पूछा कि कंपनी के पक्ष में बोलने में कितने का ऑफर मिला है। पार्षद के इतना कहते ही नगर आयुक्‍त इंद्रजीत सिंह भड़क गए और कहा कि इस तरह की भाषा का उपयोग उचित नहीं है। इसके बाद नाराज होकर चले गए। पूरी खबर को यहां पढ़ा जा सकता है।

संबंधित घटना से जुड़ी खबर हमें आजतक की वेबसाइट पर भी मिली। इसे 29 फरवरी को पब्लिश किया गया था। अमर उजाला डॉट कॉम ने 28 फरवरी को इस संबंध में खबर पब्लिश की थी।

विश्‍वास न्‍यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, लखनऊ के वरिष्‍ठ संवाददाता अजय श्रीवास्‍तव से संपर्क किया। उन्‍होंने बताया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह बेबुनियाद है। भाजपा पार्षद ने ऑफर का जिक्र किया था। जिसके कारण पूरा बवाल हुआ था।

अब बारी थी वीडियो को गलत दावे के साथ वायरल करने वाले यूजर की जांच करने की। इंस्‍टाग्राम हैंडल पॉलिटिक्‍स कीड़ा को 341 लोग फॉलो करते हैं। इससे ज्‍यादा जानकारी इस हैंडल पर मौजूद नहीं है।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की जांच में पता चला कि 28 फरवरी को लखनऊ नगर निगम की बैठक के दौरान एक भाजपा पार्षद ने नगर आयुक्‍त इंद्रजीत सिंह पर एक कंपनी के प्रमोशन के लिए ऑफर का आरोप लगा दिया था। जिसके बाद नगर आयुक्‍त नाराज होकर बैठक से चले गए थे। उसी घटना के वीडियो को कुछ लोग गलत दावे के साथ वायरल कर रहे हैं।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट