विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पोस्ट फर्जी निकली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक साल पुराने वीडियो को अब कुछ लोग फर्जी दावे के साथ वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सोशल मीडिया में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें कथित रूप से बोलते हुए सुना जा सकता है कि यूपी के 15 जिलों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि सूबे के मुख्यमंत्री का एक साल पुराना वीडियो अब कुछ लोग वायरल कर रहे हैं। यह वीडियो मार्च 2020 का है, जब यूपी के 15 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी।
पंडित पंडित प्रकाश गर्ग ने 16 मार्च को योगी आदित्यनाथ का पुराना वीडियो अपलोड करते हुए दावा किया : ‘सूचना जनहित में जारी यूपी के 15 जिलों में लॉकडाउन।’
इस वीडियो को सच मानकर यूजर हर जगह इसे वायरल कर रहे हैं। वीडियो का फेसबुक और आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो को ध्यान से सुना। इसके बाद हमने गूगल में ‘यूपी के 15 जिलों में लॉकडाउन’ टाइप करके सर्च किया। हमें एक भी ऐसी खबर नहीं मिली, जो इस बात की पुष्टि करती हो कि यूपी सरकार ने हाल-फिलहाल में लॉकडाउन को लेकर कोई घोषणा की हो।
सर्च के दौरान हमें आजतक की वेबसाइट पर एक पुरानी खबर मिली। इस न्यूज बुलेटिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी में लॉकडाउन के बारे में बोलते हुए देखा जा सकता है। यह बुलेटिन 22 मार्च 2020 को अपलोड किया गया था। पूरी खबर यहां देखें।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो यूट्यूब चैनल पर भी मिला। 22 मार्च 2020 को ‘कड़क’ नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड इस वीडियो को उस वक्त पोस्ट किया गया था, जब पिछले साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में लॉकडाउन की घोषणा की थी। कुछ लोग उसी पुराने वीडियो को अब वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो पुराना है। लॉकडाउन की कोई घोषणा अभी नहीं की गई है।
पड़ताल के अंतिम दौर में विश्वास न्यूज ने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला कि पंडित प्रकाश गर्ग यूपी के अमेठी का रहने वाला है। इस अकाउंट को यूजर ने अक्टूबर 2020 में बनाया था।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पोस्ट फर्जी निकली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक साल पुराने वीडियो को अब कुछ लोग फर्जी दावे के साथ वायरल कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।