Fact Check : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से जुड़ी वायरल खबर लोकसभा चुनाव की नहीं, 2020 की है
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पता चला कि वर्ष 2020 की एक खबर को अब 2024 में लोकसभा चुनाव के बीच वायरल करके भ्रम फैलाया जा रहा है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: May 13, 2024 at 06:37 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव में कहा है कि देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं। इसलिए एनडीए को जिताना जरूरी है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस इस खबर को वायरल करके भाजपा अध्यक्ष पर निशाना साधा जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पता चला कि वर्ष 2020 की एक खबर को अब 2024 में लोकसभा चुनाव के बीच वायरल करके भ्रम फैलाया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर एस. आर. शेमलकर ने 5 मई को एक पोस्ट किया। इसमें दावा किया गया है, “नड्डा जी को कैसे पता कि देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं? नड्डा जी कौन सी सुरक्षा एजेंसी के मुखिया हैं? क्या नड्डा जी देश की जनता को डराना चाहते हैं?”
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इसके आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की तहकीकात के लिए सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। वायरल पोस्ट में इस्तेमाल की गई खबर की हेडिंग को गूगल में सर्च किया। हमें भास्कर डॉट कॉम पर चार साल पहले प्रकाशित हुई एक खबर मिली। इस खबर की हेडिंग और तस्वीर वही थी, जिसे अब लोकसभा चुनाव के बीच में वायरल किया जा रहा है।
इस खबर से पता चला कि वायरल खबर बिहार चुनाव के बीच की है। उस वक्त भाजपा अध्यक्ष ने बिहार के बक्सर में एक भाषण में 300 आतंकियों वाली बात कही थी।
भास्कर डॉट कॉम की खबर के अनुसार, “भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बक्सर के किला मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने स्थानीय मुद्दों पर बात नहीं की। नड्डा ने कहा कि आज की रिपोर्ट है देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं। उन्हें हमारे जवान मारकर गिरा देंगे। जो बचेंगे उन्हें मौत की सजा मिलेगी। सीमा सुरक्षा को आधार बनाते हुए उन्होंने एनडीए गठबंधन को जिताने की अपील की।”
जांच को आगे बढ़ाते हुए भाजपा के यूट्यूब चैनल का रूख किया । वहां सर्च करने पर हमें 20 अक्टूबर 2020 को अपलोड एक वीडियो मिला। इसमें जेपी नड्डा को 43 मिनट की टाइमलाइन पर यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि आज की खबर है कि 300 आतंकी बार्डर से घुसने की कोशिश कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए भाजपा प्रवक्ता डॉ. विजय सोनकर शास्त्री से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने विश्वास न्यूज से बातचीत में बताया कि वायरल पोस्ट में इस्तेमाल की गई खबर काफी पुरानी है। 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त भाजपा अध्यक्ष ने यह बयान दिया था।
पड़ताल के अंत में पुरानी खबर को अब लोकसभा चुनाव में शेयर करने वाले यूजर की जांच की गई। पता चला कि यूजर को 2.9 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की वर्ष 2020 की खबर को कुछ लोग अब लोकसभा चुनाव के बीच वायरल करके भ्रम फैला रहे हैं।
- Claim Review : लोकसभा चुनाव के बीच में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 300 आतंकी घुसने वाले हैं।
- Claimed By : FB User S R Shemalkar
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...