नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में गोली मारकर हत्या करने के बाद से एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राजस्थान प्रमुख सतीश पूनियां को एक शख्स के साथ खड़े हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह शख्स वही रोहित गोदारा है, जिसने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस तस्वीर को वायरल करते हुए भाजपा नेता सतीश पूनियां पर भी निशाना साधा जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। भाजपा नेता सतीश पूनियां के साथ नजर आ रहा शख्स गैंगस्टर रोहित गोदारा नहीं है। रोहित गोदारा नाम के एक युवक की तस्वीर को कुछ लोग अपराधी रोहित गोदारा बताकर वायरल कर रहे हैं।
फेसबुक यूजर Simab Akhtar ने 5 दिसंबर को एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए दावा किया, “बीजेपी नेता रोहित गोदारा ने करनी सेना के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या की है , एक पल के लिए सींचिये अगर ये लड़का मुस्लिम होता तो दलाल मीडिया नंगा नाच करती #rohitgodara #KarniSena #RajasthanNews”
पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसे फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर भी वायरल किया जा रहा है। आकाईव वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से वायरल तस्वीर की जांच के लिए गूगल लेंस टूल का इस्तेमाल किया। इस टूल के माध्यम से सर्च करने पर हमें असली तस्वीर रोहित गोदारा नाम के एक एक्स हैंडल की डीपी पर मिली। इसे नीचे देखा जा सकता है।
इसी हैंडल पर 6 दिसंबर को पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला। इसमें तस्वीर वाले शख्स को यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि मैं रोहित गोदारा पढ़ाई करने वाला छात्र हूं और पढ़ाई करता हूं ।कल राजस्थान में जो घटना हुई उससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है,मुझे बदनाम किया जा रहा है,कुछ लोग मेरी फोटो का उपयोग कर मुझे सोशल मीडिया पर परेशान कर रहे हैं ।
गैंगस्टर रोहित गोदारा के बारे में सर्च करने पर कई मीडिया रिपोर्ट्स में उसकी तस्वीर मिली। नीचे कोलाज में साफ देखा जा सकता है कि सतीश पूनियां के साथ खड़े शख्स और क्रिमिनल रोहित गोदारा, दोनों अलग-अलग व्यक्ति हैं।
सर्च के दौरान हमें नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर एक खबर मिली। 6 दिसंबर को पब्लिश इस खबर में बताया गया, “राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में रोहित गोदारा का नाम आने से उसके हमनाम वाले बेकसूर छात्र की लाइफ में भूचाल-सा आ गया है। इस मामले से दूर-दूर तक संबंध न रखने का दावा करने वाले छात्र की तस्वीरों को कुछ लोग वायरल कर रहे हैं।”
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए भाजपा नेता सतीश पूनियां से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को साझा किया। उन्होंने इसे फर्जी बताते हुए कहा कि यह पढ़ने वाला लड़का है। अपराधी के नाम से मिलता-जुलता नाम होने के कारण कुछ लोग इसको बदनाम कर रहे हैं।
अब बारी थी, एक छात्र की तस्वीर को गैंगस्टर की बताकर वायरल करने वाले यूजर की जांच करने की। Simab Akhtar नाम के इस फेसबुक यूजर को 21 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यह यूजर पटना में रहता है। पेशे से पत्रकार यूजर ने यह अकाउंट जनवरी 2012 को बनाया है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में गैंगस्टर रोहित गोदारा की तस्वीर के नाम पर एक छात्र की फोटो को वायरल करके झूठ फैलाया जा रहा है। वायरल तस्वीर रोहित गोदारा नाम के एक छात्र की है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।