विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पोस्ट फर्जी निकली। अमृतसर में कोई हेलिकॉप्टर और ट्रक की टक्कर नहीं हुई है। ब्राजील के वीडियो को कुछ लोग फर्जी दावों के साथ वायरल कर रहे हैं।
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रही है। इसमें एक हेलिकॉप्टर और ट्रक की टक्कर को देखा जा सकता है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह टक्कर पंजाब के अमृतसर में हुई है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट का दावा फर्जी निकला। अमृतसर में ऐसी कोई टक्कर नहीं हुई है। ब्राजील के रियो ब्रांको में जनवरी 2020 में यह घटना हुई थी। इसे कुछ लोग भारत के नाम पर वायरल कर रहे हैं। हमारी जांच में वायरल पोस्ट झूठी साबित हुई।
फेसबुक से लेकर यूटयूब तक पर हेलिकॉप्टर और ट्रक की टक्कर के वीडियो को वायरल किया जा रहा है। फेसबुक यूजर अशोक सिंधू ने 23 जुलाई को इस वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया : ‘Only in India …Amritsar Ratan Singh chowk.’
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो को InVID टूल में अपलोड करके कई ग्रैब निकाले। इसके बाद इन्हें गूगल रिवर्स इमेज में सर्च करना शुरू किया तो सच्चाई हमारे सामने आने लगी।
पुराना वीडियो हमें यूटयूब पर मिला। The Gaming FireFighter नाम के एक यूटयूब चैनल पर अपलोड इस वीडियो के बारे में बताया गया कि हेलिकॉप्टर और ट्रक का एक्सीडेंट ब्राजील में हुआ था। यह वीडियो 25 जनवरी 2020 को अपलोड किया गया था। ओरिजनल वीडियो देखें।
पड़ताल के अगले चरण में हमने गूगल में ओपन सर्च किया। ‘Helicopter accident in brazil’ जैसे कीवर्ड को जब हमने गूगल में डाला तो हमें ब्रिटेन की वेबसाइट डेलीमेल पर एक खबर मिली। इस खबर में वायरल वीडियो का भी इस्तेमाल था।
21 जनवरी 2020 को पब्लिश खबर में बताया गया कि ब्राजील के शहर रियो ब्रांको (Rio Branco) में जब पुलिस का एक हेलिकॉप्टर टेक ऑफ की तैयारी कर रहा था, तभी उधर से गुजर रहे एक ट्रक की टक्कर हेलिकॉप्टर के ब्लेड से हो गई। इस एक्सीडेंट में हेलिकॉप्टर में सवाल पांच में से दो लोगों को चोट आई, जबकि ट्रक में सवार तीन लोगों का बाल भी बांका नहीं हुआ। पूरी खबर यहां पढ़ें।
इसके बाद विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण के अमृतसर में मौजूद वरिष्ठ संवाददाता नितिन धीमान से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई।
अधिक जानकारी के लिए हमने अमृतसर के मेयर करमजीत सिंह से बात की। उन्होंने बताया कि ऐसी किसी भी घटना की उनको कोई जानकारी नहीं है। यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ।
अंत में हमने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला कि फेसबुक यूजर अशोक सिंधू के अकाउंट को 1143 लोग फॉलो करते हैं। यूजर फरीदाबाद का रहने वाला है। इसके अकाउंट पर हमें कई वायरल कंटेंट अपलोड मिले।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पोस्ट फर्जी निकली। अमृतसर में कोई हेलिकॉप्टर और ट्रक की टक्कर नहीं हुई है। ब्राजील के वीडियो को कुछ लोग फर्जी दावों के साथ वायरल कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।