नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के सैफई के घर को लेकर एक फोटो वायरल की जा रही है जिसमें ये घर उनका बताया जा रहा है। पड़ताल में साबित हुआ है कि ये उनके घर की फोटो नहीं है बल्कि ये एक गेस्ट हाउस है।
क्या है वायरल पोस्ट में
ट्विटर पर महारानी ऑन व्हील्स नाम के हैंडल से वायरल की गई पोस्ट में लिखा है कि यह सैफई में अखिलेश यादव का घर है। इसको अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी के घर से तुलना करो और सोचो किसको भ्रष्ट बताया जा रहा है। सीबीआई, ईडी, आईटी अन्य सभी अच्छा काम जारी रखो।
इस ट्वीट को 131 बार रिट्वीट किया गया है औऱ इसको 129 लाइक्स मिले हैं।
इसके साथ ही ऐसी पोस्ट फेसबुक पर भी मौजूद हैं।
पड़ताल
हमने इस इमारत की सच्चाई का पता लगाने का फैसला किया। इसके लिए हमने सोचा कि मुलायम सिंह के बड़े भाई के पोते तेज प्रताप सिंह यादव की शादी सैफई में हुई थी इसलिए हमने उस समय की खबरों को खंगाला। इस दौरान हमारी नजर इंडियन एक्सप्रेस की एक फोटो पर गई जिससे इस इमारत की असलियत सामने आई।
यह फोटो एक्सप्रेस के फोटोग्राफर विशाल श्रीवास्तव के द्वारा खींची गई थी। इस इमारत को इटावा के पावर कार्पोरेशन का गेस्ट हाउस बताया गया है। इस फोटो के कैप्शन में साफ लिखा है कि पीएम मोदी इस समारोह में शिरकत करेंगे।
इसके बाद हमने इटावा के पावर कार्पोरेशन को गूगल मैप में ढूढ़ा। इसके बाद हमें कोई भी शक नहीं रहा कि ये अखिलेश का घर नहीं बल्कि गेस्ट हाउस है।
इसके बाद हमने Maharanionwheels के टि्वटर हैंडल पर किए सारे ट्वीट्स को खंगाला। हमने पाया कि ये अधितकर ट्वीट पार्टी विशेष का समर्थन कर रहे हैं।
निष्कर्ष- ये फोटो अखिलेश के घर की नही है बल्कि इटावा के पावर कार्पोरेशन का गेस्ट हाउस है। यह एक सरकारी इमारत है। हमारी पड़ताल में ये दावा पूरी तरह झूठा पाया गया है।
सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।