विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट झूठी साबित हुई। योगी आदित्यनाथ 2017 में दिवाली के मौके पर गोरखपुर मंदिर में शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम ‘एक दिया शहीदों के नाम’ में शामिल हुए थे। जहां वो भावुक हो गए थे। अब कुछ यूजर उस वीडियो को एडिट करके द कश्मीर फाइल्स फिल्म से जोड़कर वायरल कर रहे हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें भावुक होते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि योगी द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखकर रो पड़े। विश्वास न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो लगभग 5 साल पुराना है। योगी आदित्यनाथ एक दिया शहीदों के नाम’ कर्यक्रम में ‘संदेसे आते हैं’ गाना सुनकर भावुक हो गए थे। इस वीडियो का द कश्मीर फाइल्स नाम की फिल्म से कोई संबंध नहीं है।
फेसबुक यूजर कुलदीप कुमार ने 14 मार्च को योगी आदित्यनाथ का 17 सेकंड का एक वीडियो अपलोड करते हुए दावा किया : ‘The kashmir files Movie को देख रो पड़े योगी आदित्यनाथ।’
फेसबुक यूजर्स के अलावा ट्विटर यूजर Dr. Rakesh Rai ने 14 मार्च को ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘The Kashmir files Movie को देख कर रो पड़े पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी…आप सभी से निवेदन है आप भी एक बार जरूर देखें…’
फेसबुक व ट्विटर के कंटेंट को यहां हूबहू लिखा गया है। इसके आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है। दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ इसी तरह का दावा किया।
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की तह में जाने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन टूल्स का इस्तेमाल किया। वीडियो को InVID टूल में अपलोड करके कई ग्रैब्स निकाले। फिर इन्हें गूगल रिवर्स इमेज टूल के मदद से सर्च किया। इसी दौरान हमें 17 अक्टूबर 2017 को ABP न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक खबर मिली। गौर से देखने के बाद पता चला कि वायरल वीडियो इसी खबर से जुड़ा हुआ है। खबर के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ दिवाली के मौके पर आयोजित कार्यक्रम ‘एक दीया शहीदों के नाम’ मे शामिल हुए थे जहां ‘संदेसे आती है’ गाना सुनकर योगी रो दिए। पूरी खबर यहां देखें।
पड़ताल को आगे बढ़ते हुए हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। इसमें हमे 21 अक्टूबर 2017 को Zee News में छपी खबर का लिंक मिला। इसमे वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट भी मौजूद थे। इसके अनुसार, योगी आदित्यनाथ दिवाली के मौके पर गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम ‘एक दिया शहीदों के नाम’ में उनके आंसू छलक गए। पूरी खबर यहां पढ़ें।
17 अक्टूबर 2017 को छपी अमर उजाला के खबर में भी इस कार्यक्रम के बारे में छपा है। यह खबर यहां पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने एबीपी न्यूज के सीनियर एडिटर से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो काफी पुराना है। उस वक्त उनके चैनल पर योगी के भावुक होने वाली खबर भी प्रसारित की गई थी।
विश्वास न्यूज़ ने अंत में पुराने वीडियो को The Kashmir Files से जोड़कर वायरल करने वाले यूजर की जांच की। फेसबुक यूजर कुलदीप कुमार की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यूजर को 1760 लोग फॉलो करते हैं। यूजर आगरा में रहता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट झूठी साबित हुई। योगी आदित्यनाथ 2017 में दिवाली के मौके पर गोरखपुर मंदिर में शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम ‘एक दिया शहीदों के नाम’ में शामिल हुए थे। जहां वो भावुक हो गए थे। अब कुछ यूजर उस वीडियो को एडिट करके द कश्मीर फाइल्स फिल्म से जोड़कर वायरल कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।