विश्वास न्यूज की पड़ताल में अमित शाह की वायरल तस्वीर एडिटेड निकली। ओरिजनल तस्वीर से छेड़छाड़ करके इसमें अलग से बिरयानी और मछली को जोड़ा गया। हमारी जांच में वायरल पोस्ट झूठी साबित हुई।
नई दिल्ली (Vishvas News)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की दस्तक के बीच गृहमंत्री अमित शाह की एक तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके झूठे दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। फर्जी तस्वीर के हवाले से दावा किया जा रहा है कि अपनी बंगाल यात्रा के दौरान अमित शाह ने मछली-बिरयानी खाई।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। हमें पता चला कि अमित शाह की ओरिजनल तस्वीर को एडिट करके वायरल किया गया है। ओरिजनल तस्वीर में ऐसा कुछ नहीं था, जो वायरल तस्वीर में है। हमारी जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
फेसबुक यूजर मेहुल मारू ने 19 दिसंबर को एक तस्वीर अपलोड करते हुए लिखा कि ये क्या बंगाल की चुनावी मछली-बिरयानी है? देश के किसान अपनी मांगों के लिए ठंड में सड़कों पर है, मजदूर,युवा,व्यापारी बेहाल है और गृहमंत्री मोटा भाई मस्त है।
पोस्ट को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे शेयर कर रहे हैं। फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले अमित शाह के सोशल मीडिया अकाउंट को स्कैन किया। हमें 19 दिसंबर का एक ट्वीट मिला। ट्वीट में कई तस्वीरें मौजूद थीं। इनमें वह तस्वीर भी मौजूद थी, जिसे एडिट करके वायरल किया जा रहा है। बंगाली में किए गए ट्वीट में बताया गया कि मेदिनीपुर के बेलिजुरी गांव में किसान के घर में भोजन किया। ट्वीट यहां देख सकते हैं।
गूगल सर्च के जरिए हमें पता चला कि 19-20 दिसंबर को अमित शाह दो दिनों के बंगाल के दौरे पर थे। जागरण डॉट कॉम की एक खबर में बताया गया कि पहले दिन ही अमित शाह मेदिनीपुर पहुंचे थे। वे भाजपा उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और राज्य भाजपा प्रमुख दिलीप घोष के साथ मेदिनीपुर के बेलिजुरी गांव के किसान सनातन सिंह के घर पहुंचे थे और स्थानीय लोगों के साथ जमीन पर बैठकर दोपहर का भोजन किया था।
पड़ताल के दौरान जब हमने यूट्यूब पर अमित शाह के लंच का वीडियो खोजा तो हमें कई न्यूज चैनल के यूट्यूब पर यह वीडियो मिला। डीडी न्यूज के वीडियो को आप यहां देख सकते हैं। इसमें कहीं भी मछली और बिरयानी नजर नहीं आ रही है। वीडियो में अमित शाह के साथ कैलाश विजयवर्गीय और दिलीप घोष को देखा जा सकता है।
पड़ताल के अगले चरण में विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण’ के बंगाल के ब्यूरो चीफ जे के वाजपेयी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि अमित शाह की यह तस्वीर एडिटेड है।
अब बारी थी कि उस फेसबुक यूजर के अकाउंट को खंगालने की, जिसने फर्जी पोस्ट की। हमें पता चला कि फेसबुक यूजर मेहुल मारू छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव का रहने वाला है। इस अकाउंट को जुलाई 2008 को बनाया गया था। इसे 10 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में अमित शाह की वायरल तस्वीर एडिटेड निकली। ओरिजनल तस्वीर से छेड़छाड़ करके इसमें अलग से बिरयानी और मछली को जोड़ा गया। हमारी जांच में वायरल पोस्ट झूठी साबित हुई।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।