नई दिल्ली (विश्वास टीम)। एक खबर – “गुजरात में अमित शाह पर फेंके गए सड़े अंडे और टमाटर” – को आजकल फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह कह कर शेयर किया जा रहा है कि मोदी सरकार में नौकरी न मिलने से परेशान लोगों ने हाल में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला किया। विश्वास टीम ने अपनी जांच में पाया कि यह घटना एक साल पहले की है और अब लोगों को गुमराह करने के लिए इस खबर को वायरल किया जा रहा है।
पड़ताल
जांच में हमने पाया कि इस खबर को सबसे पहले 25 दिसंबर, 2018 को indiatimeslive.com ने चलाया था।
इस खबर की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले इस खबर में इस्तेमाल हुए एक फोटो को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया।
इस तस्वीर को सर्च करने पर हमारे हाथ मार्च 2017 की एक खबर लगी जिसमें इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था।
जांचने पर पता चला कि मार्च 2017 में सोमनाथ जाते समय अमित शाह के काफिले पर पाटीदार आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सड़े हुए अंडों और टमाटरों से हमला किया था। उस घटना को सभी बड़े मीडिया हाउस द्वारा कवर किया गया था।
हमने गुजरात स्थित अपने रिपोर्टर से भी बात की और उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की कि यह घटना हाल फिलहाल की नहीं, बल्कि 2017 की है।
आपको बता दें की इंडिया टाइम्स लाइव एक पैरोडी वेबसाइट है और इसका टाइम ऑफ़ इंडिया से कोई लेना-देना नहीं है। इंडिया टाइम्स लाइव को Whois पर सर्च किया तो हमने पाया कि इस डोमेन को जुलाई 2017 में ही रजिस्टर किया गया है।
वायरल इन इंडिया ने 25 दिसंबर, 2018 को अपनी वेबसाइट पर यह खबर जारी की और इसे अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया। अब तक इस पोस्ट को 3,600 से अधिक लोगों द्वारा शेयर किया जा चुका है।
विश्वास टीम की पड़ताल में यह बात साफ़ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह खबर मिसलीडिंग यानि भ्रामक है। अमित शाह पर हमला होने वाली बात सही है, लेकिन हमला इस साल नहीं, पिछले साल हुआ था और हमला नौकरी न मिलने से परेशान लोगों ने नहीं, बल्कि पाटीदार आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने किया था।
पूरा सच जानें…सब को बताएं
सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।