Fact Check : संभल हिंसा पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के बयान को अधूरा दिखा कर, गलत संदर्भ के साथ क्लिप की गई वायरल
विश्वास न्यूज ने विस्तार से वायरल पोस्ट की जांच की। पता चला कि सुप्रिया श्रीनेत समाज में शांति और सौहार्द की बात कहते हुए कह रही थीं कि गोली किसी भी समुदाय के युवक को लग सकती है। उनके पूरे बयान के एक हिस्से को गलत संदर्भ के साथ वायरल किया जा रहा है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Nov 28, 2024 at 01:55 PM
- Updated: Nov 28, 2024 at 03:05 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। यूपी के संभल में हिंसा में चार युवकों की गोली लगने से मौत हो गई। अब इससे जोड़ते हुए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की एक वायरल क्लिप वायरल हो रही है। इसमें उन्हें यह बोलते हुए सुना जा सकता है, “क्योंकि आज चलने वाली गोली में अगर 17 साल के नईम की मौत हुई है तो कल दंगे में वह गोली आपके 17 साल के बेटे नवीन पर भी चल सकती है।”
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस अधूरी क्लिप को गलत संदर्भ के साथ वायरल करके झूठ फैला रहे हैं। विश्वास न्यूज ने विस्तार से वायरल पोस्ट की जांच की। पता चला कि सुप्रिया श्रीनेत समाज में शांति और सौहार्द की बात कहते हुए कह रही थीं कि गोली किसी भी समुदाय के युवक को लग सकती है। उनके पूरे बयान के एक हिस्से को गलत संदर्भ के साथ वायरल किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल
इंस्टाग्राम हैंडल apnisarkar2024 ने 27 नवंबर को सुप्रिया श्रीनेत की एक वायरल क्लिप पोस्ट करते हुए लिखा, “हिंदुओं से कांग्रेस की नफरत देख लो।”
क्लिप के ऊपर लिखा गया कि आज नइम को गोली लगी है। कल नवीन भी मारा जाएगा।
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इसे समान दावे के साथ शेयर किया है। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच के लिए सबसे पहले सुप्रिया श्रीनेत के एक्स हैंडल को स्कैन किया। वहां हमें वायरल क्लिप का ऑरिजिनल वीडियो मिला। 25 नवंबर को पोस्ट किए गए वीडियो में सुप्रिया श्रीनेत को उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के बारे में बोलते हुए सुना जा सकता है। 1:59 मिनट के इस वीडियो के अंत में सुप्रिया श्रीनेत को यह बोलते हुए सुना जा सकता है, “शांति और सौहार्द के बिना जीना मुश्किल है। हम, हमारा परिवार, हमारा समाज बिना शांति के पनप नहीं सकता। एक बात याद रखिएगा आपके बच्चे को दंगाई बनाने वालों के अपने बच्चे अमेरिका और इंग्लैंड की यूनिवर्सिटी में पढ़कर मौज काट रहे हैं। फैसला आप कीजिए,क्योंकि आज चलने वाली गोली में अगर 17 साल के नईम की मौत हुई है तो कल दंगे में वो गोली आपके 17 साल के नवीन पर भी चल सकती है।”
असली वीडियो सुनने से यह स्पष्ट हो गया कि सुप्रिया श्रीनेत हिंसा में मारे जाने वाले युवकों के बारे में बात करते हुए कह रही थीं कि ऐसी हिंसा में किसी भी धर्म के युवक की मौत हो सकती है। इसलिए समाज में शांति और सौहार्द जरूरी है। जबकि सोशल मीडिया में पूरे वीडियो में एक हिस्सा काटकर गलत संदर्भ के साथ वायरल किया गया है। इससे सुप्रिया श्रीनेत के बयान का मतलब ही बदल गया।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के गिरीश कुमार से संपर्क किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सुप्रिया श्रीनेत के असली बयान को सुना जाए तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। उनके अधूरे बयान को गलत संदर्भ के साथ वायरल किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि असली वीडियो में से महत्वपूर्ण हिस्से को एडिट करके हटा दिया गया है, ताकि ऐसा लगे कि सुप्रिया श्रीनेत ने दो समुदाय में नफरत फैलाने वाली बात कही हो। जबकि ऐसा नहीं है। पूरे वीडियो को देखने से स्पष्ट हो जाएगा कि वे समाज में शांति और सौहार्द की बात कह रही थीं।
जांच को आगे बढ़ाते हुए ताजा जानकारी के लिए दैनिक जागरण, संभल के ईपेपर को स्कैन किया । 28 नवंबर को प्रकाशित एक खबर में बताया गया कि संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान 24 नवंबर 2024 को हिंसा भड़क गई थी। इसमें चार युवकों की गोली लगने से मौत हो गई थी। मृतकों के स्वजन की ओर से अज्ञात हत्यारोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के संभल हिंसा पर दिए गए बयान के साथ छेड़छाड़ करके एक हिस्से को गलत सदंर्भ के साथ वायरल किया गया है।
- Claim Review : सुप्रिया श्रीनेत ने कही हिंदुओं के खिलाफ बात
- Claimed By : IG User apnisarkar2024
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...