Fact Check : राहुल गांधी का पिछले साल का वीडियो अब लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद वायरल
एक साल पुराने वीडियो को अब लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद का बताकर वायरल किया जा रहा है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jun 5, 2024 at 01:05 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इसके बाद अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। 34 सेकेंड के इस वीडियो में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वीडियो 4 जून 2024 का है। दावा यह भी किया गया कि वीडियो उस वक्त का है, जब राहुल गांधी की मौजूदगी में लड्डू बांटे गए।
इस वीडियो को अभी का समझ कर दूसरे यूजर्स भी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। यह भ्रामक साबित हुई। दरअसल एक साल पुराने वीडियो को अब लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद का बताकर वायरल किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल
एक्स हैंडल दिनेश कुमार ने 4 मई को एक वीडियो को अपलोड करते हुए दावा किया, “कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी की मौजूदगी में आज ही लड्डू बट गए हैं, कल अंध भक्तों रोना मत, क्योंकि कल से तुम्हारे बुरे दिन शुरू होने वाले हैं। भक्तों पापा के साथ कल झोला उठाना है तुम्हें।”
पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। इस वीडियो को अभी का समझकर दूसरे यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
राहुल गांधी के वायरल वीडियो का पता लगाने के लिए सबसे पहले इसके कीफ्रेम्स निकाले गए। फिर इन्हें गूगल लेंस के जरिए सर्च किया गया। असली वीडियो हमें पिछले साल की तारीख में कई जगह अपलोड मिला। एक्स हैंडल रुचिरा चतुर्वेदी ने इसे 4 अगस्त 2023 को पोस्ट करते हुए दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय का बताया था।
सर्च के दौरान असली वीडियो हमें कांग्रेस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी दिखा। 4 अगस्त 2023 को इसे अपलोड करते हुए लिखा गया कि असत्य पर सत्य की जीत हुई। जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस के सोशल मीडिया के नेशनल कोऑर्डिनेटर नितिन अग्रवाल से संपर्क किया। उनके साथ वायरल पोस्ट को शेयर किया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि वायरल वीडियो पुराना है।
जांच के अंत में एक्स हैंडल दिनेश कुमार की सोशल स्कैनिंग की गई। यूजर को दो लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। यूजर दिल्ली-एनसीआर में रहता है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि वायरल पोस्ट भ्रामक है। एक साल पुराने वीडियो को कुछ लोग लोकसभा चुनाव के बाद का बताकर शेयर कर रहे हैं।
- Claim Review : कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी की मौजूदगी में आज ही लड्डू बट गए हैं
- Claimed By : X Hander Dinesh Kumar
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...