नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें ईवीएम को हैक किए जाने का दावा किया गया है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह बिहार में मतदान के दौरान किसी पोलिंग बूथ पर हुई धांधली की घटना से जुड़ा है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। वायरल हो रहा वीडियो हरियाणा में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान का है, जिसे बिहार का बताकर वायरल किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ‘محمد زبير الدهلوي’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”यह है हमारे पोलिंग बूथ का हाल! इस वीडियो को “बिहार वोटिंग मतदान में धांधली” का बताया जा रहा है अगर यह सच है तो इस पर संज्ञान लिया जाए।”
यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए शंका जाहिर की है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इसे बिहार की किसी पोलिंग बूथ पर होने वाली धांधली की घटना का बताकर अपनी प्रोफाइल से शेयर किया है।
इससे पहले भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और तब विश्वास न्यूज ने इसकी पड़ताल की थी। हमारी जांच में यह वीडियो हरियाणा के पृथला निर्वाचन क्षेत्र में मौजूद असावती मतदान केंद्र का था, जहां पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान 12 मई को छठे चरण के तहत वोटिंग हुई थी।
जिला चुनाव कार्यालय फरीदाबाद के मुताबिक, ‘पोलिंग एजेंट ने कम से कम 3 महिला मतदाताओं के वोट को प्रभावित करने की कोशिश की। ऑब्जर्वर और एआरओ ने अपनी टीम के साथ पृथवा निर्वाचन क्षेत्र के असावती बूथ का दौरा किया और उन्होंने पाया कि मतदान में कोई गड़बड़ी नहीं हुई।’
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 दिसंबर को आए थे और इसके बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनाने में सफल रही है। 16 नवंबर को पटना में नीतीश कुमार ने लगातार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद भी कई दलों ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाए थे, जिस पर चुनाव आयोग की तरफ से स्पष्टीकरण जारी किया गया था। india.com पर प्रकाशित रिपोर्ट में चुनाव आयुक्त सुदीप जैन के बयान के मुताबिक, ‘यह समय-समय पर साबित हो चुका है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कई बार ईवीएम की विश्वसनीयता पर मुहर लगाई है। चुनाव आयोग ने भी वर्ष 2017 में ईवीएम चैलेंज का आयोजन किया था। ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाने का कोई आधार नहीं है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है।’
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में खुद को नई दिल्ली का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: बिहार चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर मतदान के दौरान धांधली के दावे के साथ वायरल हो रहा वीडियो पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा में हुई घटना का है, जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव का बताकर वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।