देश के नए संविधान के नाम पर वायरल हो रही वायरल पोस्ट फर्जी है।
नई दिल्ली (Vishvas News)। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया में फर्जी पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें कुछ पन्नों को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह देश का नया संविधान है। इसे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने लिखा है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट झूठी साबित हुई। देश में किसी भी नए संविधान के लागू होने की खबर झूठी है। विश्वास न्यूज ने पहले भी एक बार वायरल पोस्ट की जांच की थी।
फेसबुक यूजर Bishal Bhatoye ने 11 अगस्त को एक पोस्ट करते हुए लिखा : ‘इस आदमी को जितने भी @#$% मरो गिनाती एक हि करो #$% #$ मोहन भागवत #$$%’
पोस्ट में कुछ पेज को अपलोड करते हुए दावा किया गया है कि यह भारत का नया संविधान है। इसे मोहन भागवत ने बनाया है।
वायरल पोस्ट का फेसबुक और आकाईव वर्जन देखें।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की पहले भी जांच की थी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिल्ली प्रांत के प्रवक्ता राजीव तुली ने Vishvas News से बातचीत में कहा कि संघ एक सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन है। संघ के एजेंडे के मुताबिक, नया संविधान लिखे जाने को लेकर किए जा रहे दावे को दुष्प्रचार बताते हुए उन्होंने कहा, ‘यह सरासर झूठ है। जो देश का संविधान है, वह सर्वोपरि है और उसका अक्षरश: पालन होना चाहिए। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सिद्धांत और दर्शन एवं भारतीय संविधान के बीच किसी तरह का टकराव नहीं है।’
पड़ताल को विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें
पड़ताल के दौरान हमने Bishal Bhatoye के अकाउंट की जांच की। इसी अकाउंट से फर्जी पोस्ट वायरल की गई। यूजर पंजाबी में ज्यादा कंटेंट अपलोड करता है।
निष्कर्ष: देश के नए संविधान के नाम पर वायरल हो रही वायरल पोस्ट फर्जी है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।