नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देशभर में सीएए और एनआरसी के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसवालों को एक सिख युवक के साथ बदसलूकी करते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि सीएए के विरोध में मुसलमान पगड़ी पहनकर आंदोलन कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने जब वायरल पोस्ट की पड़ताल की तो यह फर्जी निकली। यह वीडियो पहले भी कई बार वायरल हो चुका है। पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो 28 मार्च 2011 का है। मोहाली में हुए एक प्रदर्शन के वीडियो को अब जानबूझ कर कुछ लोग सीएए और एनआरसी से जोड़कर वायरल कर रहे हैं। विश्वास न्यूज पहले भी इसकी एक बार पड़ताल कर चुका है।
फेसबुक यूजर सोनू पंडित ने 1 फरवरी 2020 को सिख युवक के साथ बदसलूकी के पुराने वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा, ”CAA के विरोध मुसलमान पगङी पहनकर कर रहें हैं। जिससे लगे कि सिक्ख इनका विरोध कर रहे हैं, सावधान रहें।”
सोनू पंडित नाम का यह यूजर नई दिल्ली का रहने वाला है। उसके अकाउंट को चार सौ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इसके अकाउंट पर एक खास पार्टी से जुड़ी खबरें और पोस्ट होती हैं।
विश्वास न्यूज की पूर्व की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हो चुकी है। हमारे सहयोगी पंजाबी जागरण के मोहाली जिला इंचार्ज रिपोर्टर सतविंदर डधाक 2011 के प्रदर्शन को कवर कर चुके हैं। उन्होंने बताया, ”इस मामले का हिन्दू और मुस्लिम और CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन से कोई सबंध नहीं है। असल में मार्च 2011 में पंजाब के फार्मासिस्ट PCA स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे और उस दौरान ही एक सिख प्रदर्शनकारी के साथ पुलिस अफसर ने बदतमीजी कर दी। पुलिस अफसरों के खिलाफ करवाई करते हुए 2 पुलिस अफसरों को निलंबित भी कर दिया गया था। इस मामले में मोहाली के SP प्रीतम सिंह और मोहाली फेस-8 के SHO कुलभूषण सिंह निलंबित किए गए थे।”
पूरी पड़ताल आप यहां पढ़ सकते हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।