विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि पश्चिम बंगाल के नाम से वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। वीडियो बांग्लादेश के एक प्रदर्शन का है। इसका पश्चिम बंगाल से कोई संबंध नहीं है।
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया में एक बार फिर से एक वीडियो को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है मुसलमानों की रैली का यह वीडियो पश्चिम बंगाल का है। विश्वास न्यूज ने पहले भी एक बार इसी दावे की पड़ताल की थी।
हमें पता चला कि 2017 में बांग्लादेश में हुए एक प्रदर्शन के वीडियो को कुछ लोग पश्चिम बंगाल का बताकर वायरल कर रहे हैं। वीडियो में ऑडियो अलग से डालकर इसे फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप पर वायरल किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ‘कट्टर हिन्दू स्वयंसेवक RSS’ ने 30 अक्टूबर को एक वीडियो अपलोड करते हुए दावा किया : ‘ये पाकिस्तान या बंगला देश में नहीं प. बंगाल में हो रहा है. जागो हिन्दू जागो’
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन देखें।
विश्वास न्यूज ने अलग-अलग टूल के माध्यम से वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाई। InVID टूल की मदद से कई स्क्रीनशॉट निकाले और फिर इन्हें गूगल रिवर्स इमेज टूल में सर्च किया। ओरिजनल वीडियो हमें स्पाइस इन्फो ट्यूब नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला। इसे 13 सितंबर 2017 को अपलोड करते हुए बताया गया कि यह बांग्लादेश के इस्लामी आंदोलन के प्रदर्शनकारियों का म्यांमार एंबेसी के बाहर का वीडियो है।
जांच के दौरान हमने कोलकाता में दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ जेके वाजपेयी से बात की। उन्होंने बताया कि यह पश्चिम बंगाल का वीडियो नहीं है।
पूरी पड़ताल को आप विस्तार से यहां पढ़ सकते हैं।
पड़ताल के अंत में हमने फेसबुक यूजर ‘कट्टर हिन्दू स्वयंसेवक RSS’ के पेज की जांच की। हमें पता चला कि एक खास विचारधारा से प्रभावित इस पेज को 63 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि पश्चिम बंगाल के नाम से वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। वीडियो बांग्लादेश के एक प्रदर्शन का है। इसका पश्चिम बंगाल से कोई संबंध नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।