विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर शिव सेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की एक तस्वीर वायल हो रही है, जिसमें उन्हें ‘नमो अगेन’ स्लोगन लिखी कुर्ती पहने देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में ऐसा किया।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह तस्वीर फर्जी साबित हुई। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि इस फोटो से छेड़छाड़ की गयी है। एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल करके दूसरी महिला का चेहरे पर प्रियंका चतुर्वेदी का चेहरा चिपकाकर उसे गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
इंस्टाग्राम अकाउंट ‘aapkaapna76’से इस तस्वीर (आर्काइव लिंक) को पोस्ट किया गया है। इस तस्वीर में कांग्रेस छोड़ कर शिवसेना में शामिल हो चुकीं प्रियंका चतुर्वेदी को ‘नमो अगेन’ स्लोगन लिखी कुर्ती पहने देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को सही मानते हुए समान दावे के साथ शेयर किया है। ट्विटर पर सावरकर मोदी अकाउंट से भी यह तस्वीर पोस्ट की गई थी। इनके लिंक आप यहां देख सकते हैं।
शिव सेना में शामिल होने से पहले प्रियंका चतुर्वेदी कांग्रेस में थी, ऐसे में उनका मोदी को समर्थन किए जाने का दावा बेतुका प्रतीत होता है। तस्वीर की सच्चाई का पता लगाने के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद ली।
सर्च में हमें फेसबुक पर हेमिशा ठक्कर नाम की महिला की प्रोफाइल मिली, जिसमें उन्होंने हूबहू प्रियंका चतुर्वेदी जैसी कुर्ती पहन रखी है।
हमने दोनों तस्वीरों को आमने-सामने रखा और समानताओं की जांच की। हमने पाया कि सिवाय चेहरे के दोनों फोटो बिलकुल समान हैं।
प्रियंका की एक पुरानी तस्वीर में से फोटो एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करके उनके चेहरे को कट करके एक दूसरे फोटो में पेस्ट किया गया है। असली तस्वीर आप नीचे देख सकते हैं, जिसमें उन्होंने लाल साड़ी पहन रखी है।
इस तस्वीर को लेकर हमने प्रियंका चतुर्वेदी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी तस्वीर फेक है। उन्होंने ऐसी कुर्ती कभी नहीं पहनी है। चतुर्वेदी ने कहा, ‘मैंने कई बार ऐसे सोशल मीडिया पोस्ट को सार्वजनिक रूप से फेक बताया है। फिर भी न जाने क्यों मेरी फेक फोटो वायरल कर दी जाती है। कुछ लोग सियासी फायदे के लिए ऐसा करते हैं।’
वायरल तस्वीर पोस्ट करने वाले इंस्टाग्राम अकाउंट aapkaapna76 के 6029 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: ‘नमो अगेन’ स्लोगन लिखी कुर्ती पहने प्रियंका चतुर्वेदी की वायरल हो रही तस्वीर फर्जी और एडिटेड हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।