विश्वास न्यूज की पड़ताल में इंदिरा गांधी के अंतिम संस्कार में राजीव व राहुल गांधी के कलमा पढ़ने की वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। फेसबुक पर एक बार फिर से राजीव गांधी और राहुल गांधी की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर को लेकर आरपी प्रज्ञापति नाम के एक फेसबुक यूजर दावा कर रहे हैं कि इंदिरा गांधी की लाश के सामने राहुल और राजीव गांधी ने कलमा पढ़ा था। विश्वास न्यूज ने इस दावे की पहले भी पड़ताल की थी। उस वक्त हमें पता चला कि वायरल तस्वीर अब्दुल गफ्फार खान के जनाजे की है।
विश्वास न्यूज से बातचीत में ऑल इंडिया तंज़ीम उलेमा-ए-इस्लाम के दिल्ली प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी सगीर अहमद ने बताया था कि किसी भी मुस्लिम के जनाज़े में मृत व्यक्ति के लिए मगफिरत की दुआ की जाती है। इस दौरान मौलाना द्वारा क़ुरान की कुछ आयतें पढ़ी जाती हैं और आसपास खड़े लोग भी दुआ करते हैं।
अंत में विश्वास न्यूज ने आरपी प्रज्ञापति नाम के उस यूजर की सोशल स्कैनिंग की, जिसने राहुल-राजीव गांधी की तस्वीर को झूठे दावे के साथ वायरल किया। मेरठ के रहने वाले आरपी सिंह ने नवंबर 2018 को फेसबुक अकाउंट बनाया था।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में इंदिरा गांधी के अंतिम संस्कार में राजीव व राहुल गांधी के कलमा पढ़ने की वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।