विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पड़ताल में पता चला कि हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग के नाम पर वायरल वीडियो अक्टूबर 2018 का है। जांच में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर बीस सेकंड का एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। इसमें भगवा झंडे के साथ लोगों को रैली निकालते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग को लेकर हाल-फिलहाल में अयोध्या में यह रैली निकाली गई थी। विश्वास न्यूज ने एक बार पहले भी ऐसी ही एक पोस्ट की जांच की थी। पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो राम मंदिर की मांग को लेकर अक्टूबर 2018 में प्रवीण तोगड़िया की ओर से निकली गई रैली का है।
फेसबुक यूजर गणेश रांकावत ने 3 जून को अपने पेज पर एक वीडियो अपलोड करते हुए दावा किया : ‘बधाई हो अयोध्या में शुरू हुई हिन्दू राष्ट्र की मांग..!!’
वायरल वीडियो को दूसरे यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। फेसबुक पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसके आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की मार्च 2022 में जांच की थी। उस दौरान वीडियो को इनविड टूल में अपलोड करके कई कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन्हें गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल में अपलोड करके सर्च किया। वायरल वीडियो से मिलता-जुलता दूसरा वीडियो हमें फेसबुक यूजर गौरी शंकर के अकाउंट पर मिला। इस वीडियो को 26 अक्टूबर 2018 को अपलोड करते लिखा गया, ‘प्रवीण तोगड़िया जी के नेतृत्व में अयोध्या जी में राम मंदिर निर्माण को ले के राम भक्तों का जनसैलाब।’
इस वीडियो में हमें वही लोग और जगह दिखाई दिए, जो अब वायरल हो रहे वीडियो में मौजूद थे। फेसबुक यूजर का वीडियो यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए संबंधित कीवर्ड के साथ अक्टूबर 2018 के महीने का वीडियो सर्च करने पर हमें न्यूज 18 यूपी-उत्तराखंड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 23 अक्टूबर 2018 की तारीख की एक खबर मिली। इसमें बताया गया कि राम मंदिर के निर्माण को लेकर प्रवीण तोगड़िया ने अयोध्या के रामकोट की परिक्रमा की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस के साथ रैली में शामिल लोगों की झड़प हो गई। पूरी खबर यहां देखें।
वायरल वीडियो और उसके साथ किए जा रहे दावों की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज ने दैनिक जागरण, अयोध्या के ब्यूरो प्रमुख राम शरण अवस्थी से भी संपर्क किया था। उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि अयोध्या के नाम पर वायरल वीडियो का दावा भ्रामक है। अयोध्या में इस तरह की कोई रैली हाल-फिलहाल में नहीं निकाली गई है। साल 2018 में प्रवीण तोगड़िया ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर राम मंदिर निर्माण को लेकर ये रैली निकाली थी।
पिछली पड़ताल को विस्तार से यहां क्लिक करके पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पड़ताल में पता चला कि हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग के नाम पर वायरल वीडियो अक्टूबर 2018 का है। जांच में वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।