नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर एक बार फिर से पोस्ट वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक महिला और एक आदमी नजर आ रहे हैं। कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि तस्वीर किसी साध्वी और राजनेता सुधांशु मित्तल की है। विश्वास टीम ने पहले भी इस तस्वीर की पड़ताल की थी। उस समय हमें पता चला था कि वायरल हो रही तस्वीर क्राइम स्टोरीज के 13वें एपिसोड ‘अंधविश्वास’ से ली गई है। तस्वीर में दिख रहे महिला और पुरुष कोई साध्वी और राजनेता सुधांशु मित्तल नहीं, बल्कि टीवी कलाकार हैं। Youtube पर ‘अंधविश्वास’ नाम का एपिसोड 29 जून 2018 को अपलोड किया गया था। इस पूरी पड़ताल को आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
क्याल है वायरल पोस्ट में
लोधा नन्दाभाई जिन्दाबाद क्रान्ति नाम की फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को अपलोड करते हुए लिखा : “ये भाजपा नेता सुधांशु मित्तल करोना वायरस से बचने के लियें हिन्दू साध्वी की पूजा अर्चना करता हुआ ❤ 😂 😂” इस यूजर के फेसबुक पर कुल 2,096 फ़ॉलोअर्स हैं।
इस पोस्ट का आर्काइव लिंक यहां है।
पड़ताल
विश्वास टीम ने तस्वीर की पड़ताल करने के लिए इसे गूगल रिवर्स इमेज में अपलोड करके सर्च किया था। काफी पेज को स्कैन करने के बाद अलग-अलग कीवर्ड से सर्च करने से इसका एक वीडियो हमें मिला था। Youtube के Ultra Bollywood नाम के वेरिफाइड चैनल पर 29 जून 2018 को अपलोड क्राइम स्टोरीज के 13वें एपिसोड ‘अंधविश्वास’ में हमें वही सीन मिले, जो वायरल पोस्ट में था। वीडियो के 7 वें मिनट के सीन से तस्वीर को क्रॉप किया गया है।
Ultra Bollywood असल में फिल्म प्रोडक्शन और वितरण कंपनी Ultra का एक यूट्यूब चैनल है। इसलिए विश्वास टीम ने इस विषय में अल्ट्रा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की कम्युनिकेशन मैनेजर ऋतु वाही से संपर्क किया। उन्होंने बताया “Ultra Bollywood के यूट्यूब चैनल पर ‘Crime Stories’ नाम का एक शो है, जिसमें जुर्म से जुड़ी कहानियों को नाटक का रूप देकर पेश किया जाता है। यह तस्वीर इसी शो के 13वें एपिसोड से ली गयी है। इसमें दिख रहे लोग टीवी कलाकार हैं कोई नेता नहीं।”
विश्वास टीम ने पहले भी इस तस्वीर की पड़ताल की थी। उस समय की गई पड़ताल को यहां नीचे पढ़ा जा सकता है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।