Quick Fact Check : महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ की गई छेड़छाड़, वायरल पोस्ट झूठी है
विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि कांग्रेस मुख्यालय में बाबर नहीं, बल्कि महात्मा गांधी की तस्वीर लगी है। कुछ शरारती तत्वों ने ओरिजनल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके महात्मा गांधी की जगह मुगल बादशाह का चित्र चिपका दिया।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jun 19, 2020 at 02:20 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया में एक बार फिर से कांग्रेस मुख्यालय की एक फर्जी तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी के पीछे कांग्रेस मुख्यालय में बाबर की फोटो लगी है। विश्वास न्यूज ने पहले भी इस वायरल पोस्ट की जांच की थी। हमारी जांच में वायरल पोस्ट फर्जी निकली। दरअसल राहुल गांधी के पीछे महात्मा गांधी की तस्वीर लगी थी। सोशल मीडिया पर किसी ने महात्मा गांधी की जगह मुगल बादशाह की तस्वीर चिपका दी।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर प्रदीप बंसल ने ‘I Support Yogi – 100 योगी भक्तों को जोड़ो’ नामक एक ग्रुप में 15 जून को फर्जी तस्वीर को अपलोड किया। तस्वीर के साथ लिखा था : ‘आंख हो तो खोल कर देख लो चमचो मानसिक रूप से गुलाम हो अभी भी…काग्रेंस मुख्यालय में राहुल गांधी के पीठे पिछे लगी फोटो राम कृष्ण या गांधी की नहीं, मुगल बादशाह बाबर कि हैं अब आप समझे काग्रेंस क्यों राम मंदिर का विरोध क्यों करती हैं.जय श्रीराम’
ओरिजनल और आकाईव पोस्ट यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज में अपलोड करके सर्च किया। हमें 4 दिसंबर 2017 की एक खबर इंडिया टुडे की वेबसाइट पर मिली। इसमें हमें वही तस्वीर मिली, जिसके साथ छेड़छाड़ करके फर्जी दावों के साथ वायरल किया जा रहा है। ओरिजनल तस्वीर में मुगल शहंशाह नहीं, बल्कि महात्मा गांधी का चित्र मौजूद था। यह तस्वीर उस वक्त की है, जब राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पेपर भर रहे थे। पूरी खबर आप यहां पढ़ सकते हैं।
वायरल पोस्ट के लिए विश्वास न्यूज ने कांग्रेस प्रवत्ता राजीव त्यागी से भी बात की थी। उन्होंने बताया कि यह तस्वीर 4 दिसंबर 2017 की है। किसी ने महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह मुगल बादशाह की इमेज चिपका दी। वायरल पोस्ट गलत है।
पूरी पड़ताल को विस्तार से आप यहां पढ़ सकते हैं।
पड़ताल के अंतिम चरण में हमने फर्जी पोस्ट को वायरल करने वाले फेसबुक यूजर की जांच की। प्रदीप बंसल के अकाउंट की जांच से हमें पता चला कि यूजर फिलहाल मेरठ में रहता है। वैसे मूल रूप से वह नई दिल्ली का रहने वाला है। इस फेसबुक अकाउंट को अगस्त 2016 में बनाया गया था।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में पता चला कि कांग्रेस मुख्यालय में बाबर नहीं, बल्कि महात्मा गांधी की तस्वीर लगी है। कुछ शरारती तत्वों ने ओरिजनल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके महात्मा गांधी की जगह मुगल बादशाह का चित्र चिपका दिया।
- Claim Review : दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस मुख्यालय में बाबर की तस्वीर लगी है।
- Claimed By : फेसबुक यूजर प्रदीप बंसल
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...