विश्वास न्यूज़ ने इस वायरल पोस्ट की पड़ताल में इस चेक को फ़र्ज़ी पाया। यह चेक बिल्कुल गलत है और एडिट कर बनाया गया है।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। दिल्ली में चुनावों के इस माहौल के बीच एक पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें एक चेक की तस्वीर है और उसमे 35 करोड़ की धनराशि लिखी हुई है। दावा किया जा रहा है कि यह चेक विजय माल्या ने राष्ट्रीय पार्टी बीजेपी के नाम काट कर दिया है। इस चेक पर तथाकथित हस्ताक्षर विजय माल्या के बताये जा रहे है। आपको बता दें कि विश्वास न्यूज़ ने इस चेक की पिछले साल मई में पड़ताल कर इसे फ़र्ज़ी साबित किया था। अब यह फ़र्ज़ी चेक फिर से वायरल हो रहा है। आप पूरी पड़ताल यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।
विश्वास टीम ने इस चेक और दावे को लेकर एक्सिस बैंक के मैनेजर नितिन कुमार से संपर्क किया था। उन्होंने चेक को देखकर बोला- यह एक फ़र्ज़ी चेक है।” साथ ही भाजपा के IT सेल हेड अमित मालवीय ने स्पष्ट किया कि “यह चेक गलत है और इसको फोटोशॉप किया गया है।”
फेसबुक यूज़र “रजनीश दीछित” ने 31 जनवरी 2020 को यह फ़र्ज़ी चेक अपलोड करते हुए लिखा: “हर देश के भगोड़े का साथ भाजपा का हाथ“
हमने इस फेसबुक अकाउंट की सोशल स्कैनिंग में पाया कि यह यूज़र एक विशेष राजनीतिक पार्टी का समर्थक है।
इस दावे की पूरी पड़ताल का लिंक आप नीचे देख सकते हैं:
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ ने इस वायरल पोस्ट की पड़ताल में इस चेक को फ़र्ज़ी पाया। यह चेक बिल्कुल गलत है और एडिट कर बनाया गया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।