Quick Fact Check: अडानी की पत्नी के नाम पर फिर वायरल हुई दो अलग-अलग महिलाओं की तस्वीरें
विश्वास न्यूज की जांच में अडानी की पत्नी के नाम से वायरल दोनों पोस्ट फर्जी निकली। इन तस्वीरों में पीएम मोदी अडानी की पत्नी के सामने नहीं झुके हैं।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Feb 12, 2021 at 07:43 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया में एक बार फिर से दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में पीएम मोदी को दो अलग-अलग महिलाओं का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स इन तस्वीरों में दिख रही महिलाओं को गौतम अडानी की पत्नी बताकर वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज पहले भी इन तस्वीरों की जांच कर चुका है। हमारी जांच में पता चला कि तस्वीरों में दिख रहीं महिलाएं गौतम अडानी की पत्नी नहीं हैं। पहली तस्वीर समाजसेवी दीपिका मंडल की है तो दूसरी तस्वीर में तुमकुर की पूर्व मेयर गीता रुद्रेश दिख रही हैं। हमारी जांच में दोनों पोस्ट फर्जी साबित हुई।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर अरशद भाटी ने 9 फरवरी को एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा : ‘अडानी की पत्नी की गुलामी खूब अच्छे से करते हमारे वजीरे आजम।’
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
इसी तरह फेसबुक यूजर अवेकन इंडिया ने भी 11 फरवरी को एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए दावा किया कि देश की बागडोर एक नई जमात संभाली है अडानी जीवी। पोस्ट में नरेंद्र मोदी एक महिला का झुककर अभिवादन करते हुए दिखे।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन देखें।
पड़ताल
पहली तस्वीर : अडानी की पत्नी के नाम पर वायरल हुई दीपिका मंडल की तस्वीर
विश्वास न्यूज पहले भी इस तस्वीर की पड़ताल कर चुका है। वायरल तस्वीर में जिस महिला का पीएम मोदी हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे हैं, वे दीपिका मंडल हैं। दीपिका मंडल दिव्य ज्योति कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी नाम का एक एनजीओ चलाती हैं।
पड़ताल के दौरान हमने दीपिका मंडल के पति समर मंडल से बात की। उन्होंने हमें बताया कि इस तस्वीर में उनकी पत्नी दीपिका हैं। यह काफी पुरानी और चर्चित तस्वीर है।
पड़ताल को विस्तार से यहां पढ़ें।
दूसरी तस्वीर : मोदी जिस महिला का झुककर अभिवादन कर रहे हैं, वो अडानी की पत्नी नहीं हैं
दूसरी तस्वीर की भी विश्वास न्यूज पहले पड़ताल कर चुका है। गूगल रिवर्स इमेज में तस्वीर को सर्च करने पर हमने पाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के तुमकुर सिटी कॉरपोरेशन के पूर्व मेयर मिसेज गीता रुद्रेश का अभिवादन कर रहे हैं। हमें नवभारत टाइम्स पर भी एक रिपोर्ट मिली, जिसने इस वायरल तस्वीर पर खबर की थी। यह तस्वीर कई साल पुरानी है।
पड़ताल को विस्तार से यहां पढ़ें।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में अडानी की पत्नी के नाम से वायरल दोनों पोस्ट फर्जी निकली। इन तस्वीरों में पीएम मोदी अडानी की पत्नी के सामने नहीं झुके हैं।
- Claim Review : नरेंद्र मोदी तस्वीर में अडानी की पत्नी के सामने हाथ जोड़ रहे हैं
- Claimed By : फेसबुक यूजर
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...