Quick Fact Check: 2019 के कुंभ में नागा साधुओं के वीडियो को महाराष्ट्र कूच करते हुए साधुओं के जत्थे के दावे के साथ किया जा रहा वायरल
- By: Abhishek Parashar
- Published: Nov 12, 2020 at 02:42 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बड़ी संख्या में साधु-संतों को देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि बड़ी संख्या में साधु समाज के लोग महाराष्ट्र कूच करने की तैयारी कर रहे हैं और वहां की सरकार अब इस तूफान को रोक नहीं पाएगी।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला। प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेला में नागा साधुओं के पुराने वीडियो को हाल का बताकर गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल वीडियो में?
फेसबुक यूजर ‘Sagar Goswami’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, ”महाराष्ट्र सरकार तुफान रोक नहीं पाएगी🚩 साधु समाज मुंबई कुच करने की तैयारी…जय श्री राम 🚩🚩 अपनी धरती अपना राज हिन्दू स्वराज।”
इस वीडियो को 10 नवंबर 2020 को शेयर किया गया है, जिससे इसके हाल का होने का भ्रम होता है। सोशल मीडिया पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
यह पहली बार नहीं है, जब यह वीडियो गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल हुआ है। इससे पहले इस वीडियो को नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA के पक्ष में नागा साधुओं की रैली बताकर वायरल किया गया था, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की थी। विश्वास न्यूज की फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
वास्तव में यह वीडियो 15 जनवरी से 4 मार्च 2019 के बीच प्रयागराज में हुए कुंभ मेले का है। ‘जय हिंदू राष्ट्र’ नामक यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो 5 मार्च 2019 को अपलोड किया गया था।
मूल वीडियो के बैकग्राउंड में हमें कोई संगीत नहीं सुनाई दे रहा है, जबकि वायरल हो रहे वीडियो में ‘हिंदू जगाने आए हैं, हम हिंदू जगाकर जाएंगे’ को सुना जा सकता है, जिसे एडिट कर वीडियो में जोड़ा गया है।
वीडियो में दाहिनी तरफ कोने पर ‘KINEMASTER’ लिखा हुआ नजर आता है। यानी इस वीडियो को इस ऐप की मदद से एडिट कर उसमें गाने को जोड़कर गलत दावे के साथ वायरल किया गया है।
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में खुद को उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया है। यह प्रोफाइल फेसबुक पर नवंबर 2017 से सक्रिय है।
निष्कर्ष: प्रयागराज में कुंभ के लिए स्नान करते हुए जाते हुए नागा साधुओं के जत्थे के वीडियो को महाराष्ट्र कूच करते हुए साधुओं के जत्थे के दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...