विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। सुधीर चौधरी पर कोई हमला नहीं हुआ है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया में एक बार फिर से जी न्यूज से जुड़े पत्रकार सुधीर चौधरी को लेकर एक फर्जी पोस्ट वायरल हो रही है। इस तस्वीर को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि जी न्यूज के नोएडा ऑफिस में सुधीर चौधरी की पिटाई हुई है। विश्वास न्यूज ने एक बार पहले भी ऐसे ही एक पोस्ट की जांच की थी। हमें पता चला कि सुधीर चौधरी के एक्सीडेंट की एक पुरानी तस्वीर और मुंबई में कांग्रेस के ऑफिस में हमले की पुरानी तस्वीर को मिलाकर एक कोलाज बनाकर यह फेक न्यूज फैलाई गई।
फेसबुक यूजर लीलाधर शरण ने सुधीर चौधरी से जुड़ी एक फर्जी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि सुधीर चौधरी पर इस हमले की हम कड़ी शब्दों में उसी तरह निंदा करते हैं, जिस तरह किसानों की मौत पर जी न्यूज़ निंदा करता है।
पोस्ट में सुधीर चौधरी की एक तस्वीर देखी जा सकती है, जिसमें उनके नाक के ऊपर चोट दिख रही है। उसी तरह एक ऑफिस में टूटे हुए कांच भी देखे जा सकते हैं। इन दोनों तस्वीरों के कोलाज के साथ लिखा गया कि जी न्यूज के नोएडा ऑफिस में सुधीर चौधरी पर हमला हुआ।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि 2019 में मुंबई में सुधीर चौधरी का एक छोटा-सा एक्सीडेंट हो गया था। उसी घटना की सुधीर चौधरी की तस्वीर को लोगों ने वायरल कर दिया था। इस संबंध में सुधीर चौधरी ने खुद फेसबुक लाइव के माध्यम से सामने आकर सच्चाई बताई थी।
इसी तरह वायरल पोस्ट में इस्तेमाल की गई दूसरी तस्वीर मुंबई में कांग्रेस ऑफिस में हुए हमले की है। यह 1 दिसंबर 2017 की घटना थी। इससे जुड़ी तस्वीरों को यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान विश्वास न्यूज ने सुधीर चौधरी से भी संपर्क किया था। उन्होंने बताया था कि मुंबई में हुए एक पुराने एक्सीडेंट की तस्वीर को कुछ लोग फर्जी दावे के साथ वायरल कर रहे हैं।
पड़ताल को विस्तार से यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। सुधीर चौधरी पर कोई हमला नहीं हुआ है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।