वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत है। नीरव मोदी ने लंदन कोर्ट में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नीरव मोदी ने लंदन कोर्ट में बयान दिया है ‘वह भारत से भागा नहीं था, बल्कि उसे भारत से भगाया गया था। और 13000 करोड़ में से उसका हिस्सा 32 प्रतिशत ही था, बाकी का पैसा कांग्रेस के नेताओं ने लिया था।’ विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की एक बार पहले भी पड़ताल की थी। पड़ताल में विश्वास न्यूज ने पाया कि वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत है। नीरव मोदी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
इंस्टाग्राम यूजर hindu_raj_20 ने यह पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है : “मैं भागा नहीं हु, मुझे भगाया गया है, 456 करोड़ कमिशन खाया कांग्रेस के नेताओं ने, मैंने अकेले नहीं खाया, सबको हिस्सा दिया| सब मिल कर चुकाये। 13000 करोड़ में से मेरी सिर्फ 32% हिस्सेदारी थी बाकी सब कोंग्रेसी नेताओ का है| :नीरव मोदी (लंडन कोर्ट में बयान) चोकीदार को चोर बताने वाला ही #चोर निकला| #मोदीहैतोमुमकिनहै”
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल दावे की एक बार पहले भी पड़ताल की थी। उस समय इंटरनेट पर कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें नेशनल व इंटरनेशनल मीडिया में इस तरह की कोई रिपोर्ट नहीं मिली थी, जिसमें नीरव मोदी का इस तरह का कोई बयान आया हो। अगर नीरव मोदी ने इस तरह का कोई बयान दिया होता तो यह सुर्खियों में जरूर होता।
हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं थीं, जिनके अनुसार, नीरव मोदी को लंदन से गिरफ्तार किया गया था, जब वह मेट्रो बैंक में खाता खुलवाने गया था, लेकिन टेलर ने पुलिस को फोन कर जानकारी दे दी थी।
अब बारी थी इंस्टाग्रम पर पोस्ट को साझा करने वाले पेज hindu_raj_20 की प्रोफाइल को स्कैन करने की। प्रोफाइल को स्कैन करने पर हमने पाया कि यूजर के 1,368 फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत है। नीरव मोदी ने लंदन कोर्ट में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।