विश्वास न्यूज की पड़ताल में राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को लेकर वायरल किया जा रहा दावा झूठा निकला है। वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स मोतीलाल वोरा नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव हैं और वह भी पैर नहीं छू रहे थे, बल्कि नीचे झुक गुलदस्ता का धागा उठा रहे थे।
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कुछ नेताओं की एक तस्वीर फिर से वायरल हो रही है। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा राहुल गांधी के पैर छू रहे हैं। विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा झूठा निकला है। वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स मोतीलाल वोरा नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव हैं और वह भी पैर नहीं छू रहे थे, बल्कि नीचे झुक गुलदस्ता का धागा उठा रहे थे।
फेसबुक यूजर Kajal Shingala ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि 92 वर्ष के मोतीलाल वोरा राहुल गांधी के पांव पड़ रहे हैं। इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं की यह तस्वीर पहले भी इसी दावे से वायरल होती रही है। तब विश्वास न्यूज ने इसका फैक्ट चेक किया था। आपको बता दें कि पिछले साल 21 दिसंबर 2020 को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो चुका है। ऐसे में अभी वायरल की जा रही तस्वीर को लेकर शंका उठना स्वभाविक है।
विश्वास न्यूज ने जब इस वायरल दावे की पड़ताल की, तो पता चला कि यह तस्वीर दिसंबर 2018 की है। वायरल तस्वीर 17 दिसंबर 2018 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान की है। इसमें राहुल के सामने दिख रहे शख्स टीएस सिंहदेव हैं। वायरल तस्वीर और शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीर को मिलाने पर वेशभूषा एक जैसी नजर आ रही है।
राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं की यह तस्वीर पहले भी इसी दावे से वायरल होती रही है। तब विश्वास न्यूज ने इसका फैक्ट चेक किया था। आपको बता दें कि पिछले साल 21 दिसंबर 2020 को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का निधन हो चुका है। ऐसे में अभी वायरल की जा रही तस्वीर को लेकर शंका उठना स्वभाविक है।
विश्वास न्यूज ने जब इस वायरल दावे की पड़ताल की, तो पता चला कि यह तस्वीर दिसंबर 2018 की है। वायरल तस्वीर 17 दिसंबर 2018 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान की है। इसमें राहुल के सामने दिख रहे शख्स टीएस सिंहदेव हैं। वायरल तस्वीर और शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीर को मिलाने पर वेशभूषा एक जैसी नजर आ रही है।
विश्वास न्यूज ने जब इस मामले में पहले फैक्ट चेक किया, तो उस समय मोतीलाल वोरा जीवित थे। हमने तब वायरल तस्वीर के बारे में मोतीलाल वोरा से बात की थी। उन्होंने भी पुष्टि की थी कि वायरल तस्वीर में वह मौजूद नहीं हैं।
विश्वास न्यूज द्वारा पहले किए गए फैक्ट चेक को यहां नीचे देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने इस वायरल दावे को फेसबुक पर शेयर करने वाली यूजर Kajal Shingala के पेज को स्कैन किया। फैक्ट चेक किए जाने तक इस पेज के 2588 फॉलोअर्स थे।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को लेकर वायरल किया जा रहा दावा झूठा निकला है। वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स मोतीलाल वोरा नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव हैं और वह भी पैर नहीं छू रहे थे, बल्कि नीचे झुक गुलदस्ता का धागा उठा रहे थे।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।