Quick Fact Check: IUML की बिल्डिंग को कांग्रेस का वायनाड दफ्तर बता शेयर की जा रही तस्वीर, वायरल दावा झूठा
विश्वास न्यूज की पड़ताल में हरे रंग की इमारत की तस्वीर संग किया जा रहा दावा झूठा निकला है। यह इमारत इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) का इक़बाल नगर का कार्यालय है। यह कांग्रेस पार्टी का वायनाड दफ्तर नहीं है।
- By: ameesh rai
- Published: Jun 15, 2021 at 05:38 PM
- Updated: Jun 15, 2021 at 08:48 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर हरे रंग की इमारत की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर संग दावा किया जा रहा है कि यह केरल के वायनाड स्थित कांग्रेस पार्टी का दफ्तर है। विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा झूठा निकला है। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के कार्यालय भवन को कांग्रेस का दफ्तर बता झूठा दावा वायरल किया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल
विश्वास न्यूज को अपने फैक्ट चेकिंग वॉट्सऐप चैटबॉट (+91 95992 99372) पर भी ये दावा फैक्ट चेक के लिए मिला है। फेसबुक यूजर Jagdish Agrahari ने 12 जून 2021 को हरे रंग की इमारत की वायरल तस्वीर को शेयर किया है। इस तस्वीर पर कुछ टेक्स्ट भी लिखे हुए हैं। इमारत को कांग्रेस का वायनाड कार्यालय बताया गया है। इसके अलावा इस पोस्ट को सांप्रदायिक एंगल भी देने की कोशिश की जा रही है। इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।
पड़ताल
हरे रंग की इमारत की यह तस्वीर पहली बार सोशल मीडिया पर वायरल नहीं हो रही है। इसे पहले भी इसी दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा चुका है। विश्वास न्यूज पहले भी इस तस्वीर से जुड़े दावे की पड़ताल कर चुका है। हमारी पड़ताल में पता चला था कि यह तस्वीर कांग्रेस की नहीं, बल्कि IUML के कार्यालय की है। विश्वास न्यूज की तब की फैक्ट चेक स्टोरी को यहां नीचे देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने इस तस्वीर की पड़ताल के लिए पहले इसे ठीक ढंग से देखा। इस तस्वीर पर मलयालम भाषा में कुछ लिखा हुआ मिला। हमने अपने लैंग्वेज एक्सपर्ट की मदद से इसे ट्रांसलेट किया। इस तस्वीर में हमें 4 चीजें ऐसी मिलीं, जिनसे यह साफ पता चलता है कि इमारत कांग्रेस की नहीं, बल्कि IUML की है।
- इमारत के ऊपर दाएं कोने में मलयालम में लिखा है ‘इकबाल नगर लीग हाउस।’
- इमारत के ऊपर बाएं कोने में IUML पार्टी का चिह्न सीढ़ी बनी हुई है।
- इमारत में बाईं तरफ जिस शख्स की तस्वीर दिख रही है, वह सैयद मोहम्मद अली शिहाब हैं। शिहाब IUML की केरल राज्य समिति के अध्यक्ष थे और 2009 में इनका निधन हो चुका है।
- बिल्डिंग के बीच में मुस्लिम लीग लिखा है।
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी से जुड़े आईसी बालाकृष्णन ने भी पुष्टि करते हुए विश्वास न्यूज को बताया कि यह बिल्डिंग केरल कांग्रेस के किसी दफ्तर की नहीं है। उन्होंने हमारे साथ कांग्रेस के वायनाड कार्यालय की असली तस्वीर भी शेयर की, जिसे नीचे देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने इस वायरल दावे को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Jagdish Agrahari की प्रोफाइल को स्कैन किया। यूजर जौनपुर, यूपी के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में हरे रंग की इमारत की तस्वीर संग किया जा रहा दावा झूठा निकला है। यह इमारत इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) का इक़बाल नगर का कार्यालय है। यह कांग्रेस पार्टी का वायनाड दफ्तर नहीं है।
- Claim Review : यह केरल के वायनाड स्थित कांग्रेस पार्टी का दफ्तर है।
- Claimed By : फेसबुक यूजर Jagdish Agrahari
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...