विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। वायरल तस्वीर में कंगना किसी अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ नहीं, बल्कि बॉलीवुड के पत्रकार मार्क मैनुअल के संग देखी जा सकती हैं।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट की एक पुरानी तस्वीर फर्जी दावे के साथ वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उन्हें एक शख्स के साथ देखा जा सकता है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि फोटो में कंगना के साथ दिख रहा शख्स अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम है।
विश्वास न्यूज ने पहले भी एक बार इस दावे की पड़ताल किया। दरअसल वायरल तस्वीर में अबू सलेम नहीं, बल्कि बॉलीवुड के वरिष्ठ पत्रकार मार्क मैनुअल हैं। हमारी पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी निकली।
फेसबुक यूजा अवनीश जैन फैन्स ने 7 मार्च को एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए दावा किया : ‘हिन्दुस्तान की सबसे बडी #देशभक्त, मोदी भक्तों की #बहन, अंडरवर्ल्ड डॉन #अबू_सलेम की बाहों में’
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखें।
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए विश्वास न्यूज ने गूगल रिवर्स इमेज टूल का उपयोग किया। सर्च के दौरान हमें ओरिजनल तस्वीर huffingtonpost.in पर मिली। 24 सितंबर 2018 को पब्लिश इस लेख को मार्क मैनुअल ने ही लिखा था। इसमें उन्हें कंगना के साथ देखा जा सकता है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने मार्क मैनुअल से संपर्क किया और उनके साथ वायरल तस्वीर शेयर की। उन्होंने बताया कि तस्वीर में वे ही हैं। यह तस्वीर पहले भी कई बार फर्जी दावों के साथ वायरल हो चुकी है।
कंगना के साथ वाली तस्वीर को मार्क मैनुअल ने 15 सितंबर 2017 को अपने फेसबुक अकाउंट पर भी पोस्ट की थी। इसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
पड़ताल को विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें।
पड़ताल के अंत में हमने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला कि फेसबुक यूजर अवनीश जैन फैन्स को पांच हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इस पेज को 31 दिसंबर 2019 को बनाया गया था।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। वायरल तस्वीर में कंगना किसी अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ नहीं, बल्कि बॉलीवुड के पत्रकार मार्क मैनुअल के संग देखी जा सकती हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।