कांग्रेस की आलोचना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा के दावे के साथ देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम से वायरल हो रहा ट्वीट फेक है। मनमोहन सिंह सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम से एक ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कांग्रेस की आलोचना की गई है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा फर्जी निकला। वायरल हो रहा ट्वीट एडिटिंग की मदद से तैयार किया गया है। मनमोहन सिंह ट्विटर पर मौजूद नहीं हैं और यह पहली बार नहीं है, जब उनके नाम से फेक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो।
फेसबुक यूजर ”Madhusudan Sharma’ ने वायरल ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है, ”काँग्रेस उप चुनाव क्या जीती सारी मान मर्यादा भूल के इस बेजुबान को किस तरह यातनाएं दी। इसे देख के आप खुद ही समझ जाएंगे।ये है कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह जी।पटक पटक के बेजुबान को फेंकने वाले । हद होती है बेशर्मी की । जिसको इस बेजुबान की पीड़ा का अहसास तक नही हुआ । ये ढोंगी दावा करते हैं लोगों के दर्द बांटने का।”
फेसबुक पर कई अन्य यूजर्स ने इस ट्वीट को मनमोहन सिंह का असली ट्वीट मानते हुए अपनी प्रोफाइल से शेयर किया है।
वायरल हो रहे ट्वीट के स्क्रीनशॉट में ‘manmohan_5’ हैंडल नाम लिखा हुआ नजर आ रहा है। सर्च में हमें ट्विटर पर ऐसा कोई हैंडल नहीं मिला। जाहिर है कि एडिटिंग की मदद से इस हैंडल को तैयार कर मनमोहन सिंह के नाम से फेक ट्वीट तैयार कर उसे सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है।
इससे पहले भी यह ट्वीट समान दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की थी। पड़ताल के दौरान विश्वास न्यूज ने कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के नेशनल को-ऑर्डिनेटर डॉ. विपिन यादव से संपर्क किया था। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया था, ‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट नहीं है।’
वास्तव में डॉ. मनमोहन सिंह ट्विट पर मौजूद ही नहीं हैं और इससे पहले भी एक फेक ट्वीट उनके नाम से वायरल हुआ था, जिसकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की थी।
सोशल मीडिया पर वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को फेसबुक पर करीब एक हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। उन्होंने अपनी प्रोफाइल में स्वयं को कुल्लू का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: कांग्रेस की आलोचना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा के दावे के साथ देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम से वायरल हो रहा ट्वीट फेक है। मनमोहन सिंह सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।