Quick Fact Check : लालकृष्ण आडवाणी के नाम से फेक ट्वीट फिर से हुआ वायरल
विश्वास न्यूज की पड़ताल में लालकृष्ण आडवाणी के नाम से वायरल ट्वीट फेक साबित हुआ। उनका कोई अकाउंट नहीं है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Jul 14, 2021 at 02:20 PM
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नाम से एक फर्जी ट्वीट वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि भाजपा नेता ने संघ, नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर इस ट्वीट के जरिए हमला किया है। विश्वास न्यूज पहले भी इसकी जांच कर चुका है। हमारी जांच में पता चला कि आडवाणी का कोई ट्विटर हैंडल नहीं है। वायरल पोस्ट पूरी तरह फेक है।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक पेज All Possible ने 6 जुलाई को फेक ट्वीट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा : ‘आडवाणी जी का जमीर जाग गया, अंधे भगतों का कब जागेगा पता नहीं।’
वायरल फेसबुक पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां देखा जा सकता है। वायरल दोनों फेक ट्वीट का कंटेंट कुछ यूं है…
1st ट्वीट
“मेरी की सबसे बड़ी गलती मेरा आरएसएस जैसे निर्दया संघ को अहमियत देना, मैनें आरएसएस की हमेशा सेवा की, मैं राजनिति में उन लोगों को आगे लेकर आया जो संघ से जुड़े चेहरे थे, मैनें देश की भलाई के बारे में सोचा हमेशा! लेकिन मुझे नहीं पता था की मेरी एक भूल देश को नरक में धकेल देग।!”
2nd ट्वीट
“मैनें मोदी-शाह का यह सोचकर विरोध नहीं किया, की ये मेरे हाथों में पले बढ़े मेरें बच्चे देश को विश्वगुरू बनायेगें, लेकिन आज देश की हालात दन दोनों की जोड़ी नें ऐसी कर दी है की जनता को श्वांस तक नसीब नहीं हो रही है, मुझे ऐसा पता होता तो मैं इन व्यापारियों को कभी देश नहीं सौंपता!”
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की सच्चाई का पता लगाने के लिए ऑनलाइन टूल्स का इस्तेमाल किया। ट्विटर पर हमें आडवाणी का कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं मिला। उनके नाम पर कई फेक अकाउंट सक्रिय हैं। पड़ताल के दौरान हमने लालकृष्ण आडवाणी के सचिव दीपक चोपड़ा से संपर्क किया। उन्होंने भी हमें स्पष्ट किया कि आडवाणी का कोई भी ट्विटर अकाउंट नहीं है। वायरल ट्वीट्स फर्जी है।
पड़ताल को विस्तार से यहां पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल के अंत में हमने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की। हमें पता चला कि ऑल पॉसिबिल नाम के इस पेज को तीन हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इस पेज को 14 नवंबर 2019 को बनाया गया था।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में लालकृष्ण आडवाणी के नाम से वायरल ट्वीट फेक साबित हुआ। उनका कोई अकाउंट नहीं है।
- Claim Review : लालकृष्ण आडवाणी का ट्वीट
- Claimed By : फेसबुक पेज ऑल पॉसिबिल
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...